मुजफ्फरनगर (उप्र), 15 जून राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने जिले के तितावी में एक पुलिस थाना के बाहर मंगलवार को प्रदर्शन किया और कथित रूप से अपहृत प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) के सदस्य को रिहा कराने की मांग की।
प्रखंड विकास परिषद के सदस्य धर्मेंद्र पिछले दो दिनों से लापता हैं और उनके परिवार ने प्रखंड प्रमुख के पद पर चुनाव लड़ रहे भाजपा के एक उम्मीदवार पर उन्हें अगवा करने का आरोप लगाया है।
प्रदर्शनकारियों ने खटीमा-पानीपत राजमार्ग को बाधित किया, जिससे कई घंटों के लिए यातायात पर असर पड़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।