नोएडा (उप्र), चार फरवरी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता जयंत चौधरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ उनकी पार्टी शुक्रवार से उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सिलसिलेवार तरीके से किसान पंचायत करने जा रही है।
रालोद के उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को यह समझने की आवश्यकता है कि किसानों का धरना एक व्यापक आंदोलन है और नेताओं की जिम्मेदारी है कि वे इस मुद्दे को लेकर लोगों को जागरूक करें।
रालोद का किसान पंचायत अभियान शुक्रवार को शामली से शुरू होगा, जो बाद में उत्तर प्रदेश के अमरोहा, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, हाथरस और पीलीभीत जिलों के अलावा राजस्थान में भी फरवरी के अंत तक जारी रहेगा।
इससे पहले, चौधरी ने रामपुर जिले के डिबडिबा गांव जाकर दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान जान गंवाने वाले किसान नवरीत सिंह को श्रद्धांजलि दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।