"राजद 'नौटंकीबाजों की पार्टी' है, उनके पास नेता नहीं अभिनेता हैं", बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का लालू यादव की पार्टी पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 4, 2024 08:08 AM2024-03-04T08:08:34+5:302024-03-04T08:12:11+5:30

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बीते रविवार को राष्ट्रीय जनता दल को 'नौटंकीबाजों की पार्टी' कहा और कहा कि उनके पास नेता नहीं बल्कि अभिनेता हैं।

"RJD is a 'party of gimmicks', they have actors and not leaders", Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha's attack on Lalu Yadav's party | "राजद 'नौटंकीबाजों की पार्टी' है, उनके पास नेता नहीं अभिनेता हैं", बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का लालू यादव की पार्टी पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsराजद पर विजय कुमार सिन्हा का हमला, बताया 'नौटंकीबाजों की पार्टी'डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ये राजद के लोग नेता नहीं बल्कि अभिनेता हैंतेजस्वी यादव जिस तरह का बयान दे रहे हैं, वो उनके मन की हताशा को दर्शा रहा है

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बीते रविवार को राष्ट्रीय जनता दल को 'नौटंकीबाजों की पार्टी' कहा और कहा कि उनके पास नेता नहीं बल्कि अभिनेता हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा, "ये राजद के लोग नेता नहीं बल्कि अभिनेता हैं। बिहार के लोग उन्हें कभी नहीं स्वीकार करेंगे। बिहार को एक नेता की जरूरत है, जो नेतृत्व कर सके। तेजस्वी यादव जिस तरह का बयान दे रहे हैं, वो उनके मन की हताशा को दर्शा रहा है।"

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया और कहा कि बिहार सरकार को अपना बीमा कराना चाहिए क्योंकि इससे जेडीयू सुप्रीमो के बार-बार यू-टर्न लेने का खतरा रहता है।

तेजस्वी ने पटना के गांधी मैदान में 'जन विश्वास रैली' को संबोधित करते हुए कहा, "बीजेपी कहती है 'मोदी की गारंटी', लेकिन नीतीश कुमार की गारंटी कौन लेगा? वे हमें भाई-भतीजावाद कहते हैं लेकिन उनके भाई सम्राट चौधरी हैं। मांझी जी के बेटे को मंत्री बनाया गया है, ये उन्हें कोई भाई-भतीजावाद नहीं लग रहा है। नीतीश कुमार ने जो यू-टर्न लिया है, उससे लगता है कि राज्य सरकार को अपना बीमा करा लेना चाहिए।''

उन्होंने सीधे नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा, "वे हमें भाई-भतीजावाद कहते हैं, लेकिन उन्होंने राम विलास पासवान के भाई सम्राट चौधरी, मांझी जी के बेटे को मंत्री बनाया है, यह उन्हें कोई भाई-भतीजावाद नहीं लगता है। नीतीश कुमार के यू-टर्न लेने से ऐसा लग रहा है। राज्य सरकार को अपना बीमा कराना चाहिए। वे कहते हैं कि मोदी की गारंटी है, लेकिन नीतीश कुमार की गारंटी कौन लेगा।''

राजद नेता ने कहा, "आप सब जानते हैं कि चाचा नीतीश कुमार मुकर गए हैं, लेकिन वह जहां भी रहें, खुश रहें। 10 लाख नौकरियों के बारे में आपने सबसे पहले किससे सुना था? हम नीतीश कुमार का आदर और सम्मान करते हैं क्योंकि वह हमारे चाचा हैं, लेकिन वह पोस्टर लगवा रहे हैं, 'पटना में रोजगार का मतलब नीतीश कुमार है।' हमारी ये लड़ाई आखिरी दम तक होगी क्योंकि यह विचारधारा की लड़ाई है।"

तेजस्वी यादव ने कहा, "कभी-कभी राहुल गांधी को समन भेजा जाता है और अब जब उत्तर प्रदेश में गठबंधन होता है तो सीबीआई अखिलेश भाई के पीछे पड़ जाती है। चाहे कितना भी बड़ा भ्रष्टाचारी व्यक्ति क्यों न हो, अगर वह भाजपा की वॉशिंग मशीन में चला जाता है, तो वह साफ हो जाता है। लेकिन अब भाजपा एक कूड़ेदान बन गया है जहां हर पार्टी का कचरा जा रहा है।”

Web Title: "RJD is a 'party of gimmicks', they have actors and not leaders", Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha's attack on Lalu Yadav's party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे