राजद प्रमुख लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पटना लौटे, एयरपोर्ट पर समर्थकों में खुशी की लहर

By एस पी सिन्हा | Published: April 28, 2023 06:33 PM2023-04-28T18:33:18+5:302023-04-28T18:34:53+5:30

पटना एयरपोर्ट पर मंत्री तेज प्रताप यादव मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ पहुंची थी। समर्थक लालू जिंदाबाद के नारे लगाते रहे, वहीं लालू यादव ने भी हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। 

RJD chief Lalu Prasad Yadav returns to Patna after kidney transplant wave happiness among supporters Patna airport | राजद प्रमुख लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पटना लौटे, एयरपोर्ट पर समर्थकों में खुशी की लहर

लालू प्रसाद यादव के आगमन को लेकर बिहार का सियासी पारा काफी तेज हो गया है।

Highlightsराजद की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला अध्यक्ष मुलाकात करेंगे।आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ।लालू प्रसाद यादव के आगमन को लेकर बिहार का सियासी पारा काफी तेज हो गया है।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वापस पटना लौट आए हैं। पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव की एक झलक मिलते ही उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं, सभी ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगे लगाए। पटना पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

पटना एयरपोर्ट पर मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। साथ ही कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ पहुंची थी। समर्थक लालू जिंदाबाद के नारे लगाते रहे, वहीं लालू यादव ने भी हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। लालू यादव के आने की खुशी में पूरे पटना में जगह जगह पोस्टर लगाए गए हैं। राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं।

वहीं राबड़ी आवास को भी पोस्टरों से सजा दिया गया है। लालू यादव  के पटना पहुंचने पर पटना एयरपोर्ट और राबड़ी आवास पर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग की थी। बताया जा रहा है कि लालू यादव पटना में  महागठबंधन के समन्वय संबंधी संभावित रणनीतिक बैठक में भाग लेंगे।

इस दौरान उनसे राजद की नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला अध्यक्ष मुलाकात करेंगे। वहीं अभी पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ। ऐसे में लालू यादव के बयानों पर सबकी नजर रहेंगी। ऐसे में लालू प्रसाद यादव के आगमन को लेकर बिहार का सियासी पारा काफी तेज हो गया है।

हालांकि बताया जा रहा है कि लालू यादव बिहार आने के बावजूद वह अधिक दिनों तक यहां नहीं रहेंगे बल्कि मई के पहले सप्ताह में वह वापस दिल्ली जाएंगे और वहां से वह फिर वो रूटीन चेकअप के लिए सिंगापुर रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।

हालांकि पटना प्रवास के दौरान लालू यादव अपनी सेहत को देखते हुये सीमित लोगों से ही मुलाकात करेंगे। वहीं सियासी गलियारे में लालू यादव के बिहार वापसी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की पहल के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही बिहार में देश भर के विरोधी नेताओं की एक बैठक हो सकती है। इसमें लालू यादव भूमिका अहम मानी जा रही है।

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav returns to Patna after kidney transplant wave happiness among supporters Patna airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे