राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जुटे हैं पूजा-पाठ में, देवघर में बाबा के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

By एस पी सिन्हा | Published: September 10, 2023 02:54 PM2023-09-10T14:54:17+5:302023-09-10T14:56:10+5:30

देवघर में सोमवार को बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाते हुए उनका जलाभिषेक और पूजा अर्चना करेंगे।

RJD chief Lalu Prasad Yadav is busy in worship, will go in Deoghar | राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जुटे हैं पूजा-पाठ में, देवघर में बाबा के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव जुटे हैं पूजा-पाठ में, देवघर में बाबा के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

Highlightsलालू यादव देवघर में सोमवार को बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजा अर्चना करेंगेकार्यक्रम के अनुसार, वह देवघर में रात्रि विश्राम करेंगेइसके साथ ही देवघर में लालू प्रसाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे

पटना: देशभर में सनातन धर्म को लेकर छिड़े संग्राम के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव रविवार को पत्नी राबड़ी देवी के साथ देवघर पहुंच गए। देवघर में सोमवार को बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाते हुए उनका जलाभिषेक और पूजा अर्चना करेंगे। लालू देवघर में रात्रि विश्राम करेंगे। देवघर के सर्किट हाउस में वे ठहरेंगे। लालू रविवार को पटना से दोपहर 12 बजकर 35 की इंडिगो फ्लाइट से रवाना हुए। 

इसके साथ ही देवघर में लालू प्रसाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि इससे पहले 4 सितंबर को लालू यादव ने राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया था। 6 सितंबर को जन्माष्टमी पर वो बड़े बेटे तेजप्रताप के साथ बांके बिहारी मंदिर भी गए थे। यहां नंदी के कान में उन्होंने अपनी मन्नत भी बोली थी। वहीं, इंडिया गठबंधन की दूसरी बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे लालू सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे और वहां तेजस्वी और मीसा भारती के साथ पूजा अर्चना की थी। 

इस बीच सियासी गलियारे में यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर क्या कारण है कि लालू इन दिनों पूजा पाठ पर विशेष जोर दे रहे हैं? कहा जा रहा है कि लालू यादव बिहार में इंडिया गठबंधन को ‎लोकसभा चुनाव में भारी जीत दिलाने के लिए पूजा‎पाठ में जुट गए हैं। पिछले साल अगस्त में बिहार में‎ भाजपा को सत्ता से हटा कर जदयू, कांग्रेस और वाम‎दलों के साथ सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाने‎ के बाद लालू भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ‎ लगातार हमलावर हैं। 

बिहार में सरकार के मुखिया‎ नीतीश कुमार हैं और विपक्षी एकता के लिए नीतीश ‎कुमार के साथ लालू यादव लगातार सक्रिय हैं। पटना, ‎बेंगलुरु और अभी हाल में ही मुंबई में हुई इंडिया‎ गठबंधन की बैठक में तो लालू पीएम नरेंद्र मोदी पर ‎सीधा हमला कर चुके हैं।‎

Web Title: RJD chief Lalu Prasad Yadav is busy in worship, will go in Deoghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे