दोपहर तीन बजे तक के मुख्य समाचार: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया के भाई शौविक और सैमुअल के घर पर NCB का छापा, पढ़ें अन्य खबरें

By भाषा | Updated: September 4, 2020 15:33 IST2020-09-04T15:33:56+5:302020-09-04T15:33:56+5:30

मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की।

Riya's brother Shouvik and Samuel's police raid in Sushant Singh Rajput case, read other news | दोपहर तीन बजे तक के मुख्य समाचार: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया के भाई शौविक और सैमुअल के घर पर NCB का छापा, पढ़ें अन्य खबरें

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsपूर्वी लद्दाख में बढ़ते तनाव के बीच शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मंत्रीस्तरीय बैठक के इतर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार शाम अपने चीनी समकक्ष वेई फेंघे से बातचीत कर सकते हैं।बलिया (उप्र) जिले के रसड़ा कस्बे में बृहस्पतिवार को अस्थायी पुलिस चौकी में तोड़फोड़ ,वाहनों को क्षतिग्रस्त व पथराव करने के मामले में पुलिस ने 42 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद व 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 39,36,747 हो गई।

नयी दिल्ली: 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

वायरस लीड मामले देश में कोविड-19 के मामले 39 लाख के पार, 30 लाख से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ

नयी दिल्ली, देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 83,341 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 39,36,747 हो गई। वहीं अब तक कुल 30 लाख से ज्यादा मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की दर 77.15 फीसदी पर पहुंच गई है।

सुशांत लीड एनसीबी सुशांत सिंह मामला: शौविक, मिरांडा के परिसरों पर एनसीबी के छापे, पूछताछ के लिए तलब किया

मुम्बई, मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के प्रकरण से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलसिले में प्रमुख आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की।

तेलंगाना मोदी पुलिस कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिस का ‘‘मानवीय’’ पक्ष सामने आया : मोदी

हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में युवकों को शुरुआत से ही आतंकवाद की राह पर जाने से रोकने के लिए महिला पुलिस अधिकारियों से वहां की महिलाओं की मदद लेने की अपील की।

राजनाथ चीन भारत बैठक चीनी रक्षा मंत्री से मास्को में आज शाम मिल सकते हैं राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली, पूर्वी लद्दाख में बढ़ते तनाव के बीच शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की मंत्रीस्तरीय बैठक के इतर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार शाम अपने चीनी समकक्ष वेई फेंघे से बातचीत कर सकते हैं। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उप्र संघर्ष मुकदमा बलिया में पुलिस चौकी में पथराव मामले में 102 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बलिया (उप्र) जिले के रसड़ा कस्बे में बृहस्पतिवार को अस्थायी पुलिस चौकी में तोड़फोड़ ,वाहनों को क्षतिग्रस्त व पथराव करने के मामले में पुलिस ने 42 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद व 60 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दिल्ली अदालत मसौदा पर्यावरण केंद्र ने अदालत से ईआईए का मसौदा 22 भाषाओं में प्रकाशित करने के निर्देश पर पुन: विचार का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, केंद्र ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर पर्यावरण प्रभाव आकलन (ईआईए), 2020 का मसौदा संविधान की आठवीं अनुसूचित के तहत सभी 22 भाषाओं में प्रकाशित करने के उसके निर्देश पर पुन: विचार करने का अनुरोध किया है।

न्यायालय सज्जन न्यायालय ने 1984 के दंगों के दोषी सज्जन कुमार की अंतरिम जमानत याचिका खारिज की

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार की उस याचिका को शुक्रवार खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत दिये जाने का अनुरोध किया था।

तेलंगाना मोदी पुलिस कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिस का ‘‘मानवीय’’ पक्ष सामने आया : मोदी

हैदराबाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में युवकों को शुरुआत से ही आतंकवाद की राह पर जाने से रोकने के लिए महिला पुलिस अधिकारियों से वहां की महिलाओं की मदद लेने की अपील की।

राहुल युवा रोजगार भर्ती और रोजगार से जुड़ी युवाओं की समस्याओं का समाधान करे सरकार: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी की स्थिति और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) तथा कुछ अन्य परीक्षाओं के परिणाम में कथित विलंब को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को युवाओं के रोजगार से जुड़ी इन समस्याओं का समाधान करना चाहिए।

परिणाम पेटीएम पेटीएम की आय वित्त वर्ष 2019-20 में बढ़कर 3,629 करोड़ रुपये हुई, 40% कम हुआ घाटा

नयी दिल्ली, डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान उसकी आय बढ़कर 3,629 करोड़ रुपये हो गई।  

अमेरिका हिंदू अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 20 लाख हिंदुओं की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : सांसद कृष्णामूर्ति

वाशिंगटन, भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कई राज्यों के करीब 20 लाख हिंदुओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। साथ ही उन्होंने अपने समुदाय के साथी सदस्यों से कहा कि अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना उनका धर्म है।

अमेरिका बाइडेन तिब्बत सत्ता में आए तो तिब्बत में मानवाधिकार उल्लंघन करनेवाले चीनी अफसरों पर पाबंदी लगाएंगे: बाइडेन

वाशिंगटन, अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने तिब्बत पर नियंत्रण बढ़ाने की चीन की योजना की निंदा करते हुए कहा कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो उनका प्रशासन तिब्बत में मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाएगा।

ओपन सेरेना सेरेना की आसान जीत, मर्रे और दिमित्रोव हारे

न्यूयार्क, अपने 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगी सेरेना विलियम्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनायी लेकिन अनुभवी एंडी मर्रे और ग्रिगोर दिमित्रोव पुरुष एकल से बाहर हो गये। 

Web Title: Riya's brother Shouvik and Samuel's police raid in Sushant Singh Rajput case, read other news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे