नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजीजु ने शुक्रवार को विधि सचिव अनूप मेंदीरत्ता और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता समेत वरिष्ठ कानूनी अधिकारियों के साथ बैठक की।
उच्च न्यायपालिका के न्यायाधीशों के स्थानांतरण और पदस्थापन के मामले देखने वाले न्याय विभाग के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।
रिजीजु ने ट्वीट किया, ''भारत के सभी शीर्ष कानूनी अधिकारियों के साथ बहुत ही उपयोगी, रचनात्मक और सौहार्दपूर्ण बातचीत हुई।''
केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल भी बैठक में शामिल हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।