दिल्लीः पीसी चाको को हटाये जाने की मांग को लेकर दिल्ली कांग्रेस में बढ़ी रार, अब नेताओं ने सोनिया गांधी के पाले में फेंकी गेंद

By भाषा | Published: October 13, 2019 06:00 AM2019-10-13T06:00:22+5:302019-10-13T06:00:22+5:30

दिल्ली कांग्रेस: संदीप दीक्षित ने चाको पर उनके व्यक्तिगत पत्र को मीडिया में ‘‘लीक’’ करने का आरोप लगाया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान ने इस मामले को अनुशासनात्मक समिति के पास भेजा है।

Rift widens in Delhi Congress over demand for Chacko's removal | दिल्लीः पीसी चाको को हटाये जाने की मांग को लेकर दिल्ली कांग्रेस में बढ़ी रार, अब नेताओं ने सोनिया गांधी के पाले में फेंकी गेंद

File Photo

Highlightsदिल्ली कांग्रेस में मनमुटाव शनिवार को उस समय और बढ़ गया जब एक गुट ने पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रभारी पी सी चाको को हटाये जाने की मांग करने वाले नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग की। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजे गए एक पत्र पर 14 जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने कथित तौर पर हस्ताक्षर किये है।

दिल्ली कांग्रेस में मनमुटाव शनिवार को उस समय और बढ़ गया जब एक गुट ने पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रभारी पी सी चाको को हटाये जाने की मांग करने वाले नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग की। इस संबंध में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भेजे गए एक पत्र पर 14 जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने कथित तौर पर हस्ताक्षर किये है।

इस पत्र में चाको के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले पांच नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की मांग की गई है। पत्र की प्रामाणिकता को सत्यापित नहीं किया जा सका है।

मंगत राम सिंघल, किरण वालिया और दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ताओं रमाकांत गोस्वामी और जितेंद्र कोचर ने चाको पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र संदीप दीक्षित द्वारा लिखे गये एक व्यक्तिगत पत्र को ‘‘लीक’’ करने का भी आरोप लगाया था।

संदीप दीक्षित ने चाको पर उनके व्यक्तिगत पत्र को मीडिया में ‘‘लीक’’ करने का आरोप लगाया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान ने इस मामले को अनुशासनात्मक समिति के पास भेजा है। सूत्रों ने बताया कि संदीप दीक्षित द्वारा लिखे गये पत्र में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री की अचानक मौत के लिए चाको को जिम्मेदार ठहराया गया है। 

Web Title: Rift widens in Delhi Congress over demand for Chacko's removal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे