मुंबई, 29 दिसंबर फिल्म निर्माता रिया कपूर ने बुधवार को कहा कि वह और उनके पति करण बुलानी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और फिलहाल पृथक-वास में हैं।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी रिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि बेहद सावधानी बरतने के बावजूद वह वायरस की चपेट में आ गईं।
ऐसी खबरें हैं कि रिया के चचेरे भाई-बहन अभिनेता अर्जुन कपूर और अंशुला भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, लेकिन फिलहाल इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने लिखा कि चॉकलेट को छोड़कर, हर चीज का स्वाद "खराब" लगता है और सिर दर्द होता है, लेकिन वे "कुछ ही समय में ठीक हो जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।