Coronavirus: राजस्व विभाग की अधिकारियों से अपील- मार्च 2021 तक हर महीने एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स में दें
By भाषा | Updated: April 18, 2020 05:48 IST2020-04-18T05:48:08+5:302020-04-18T05:48:08+5:30
विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों और स्टाफ के सदस्यों से अपील की गई है कि वे मार्च, 2021 तक प्रत्येक महीने अपना एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स कोष में दें। इससे सरकार को कोविड-19 संकट से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों में मदद मिलेगी।’’

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
राजस्व विभाग ने अपने अधिकारियों से मार्च, 2021 तक हर महीने अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) में देने की अपील की है। यह कोष कोविड-19 संकट से निपटने को धन जुटाने के लिए बनाया गया है।
विभाग की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है, ‘‘राजस्व विभाग के सभी अधिकारियों और स्टाफ के सदस्यों से अपील की गई है कि वे मार्च, 2021 तक प्रत्येक महीने अपना एक दिन का वेतन पीएम-केयर्स कोष में दें। इससे सरकार को कोविड-19 संकट से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों में मदद मिलेगी।’’
सर्कुलर में आगे कहा गया है कि यदि किसी अधिकारी या स्टाफ को इसपर कोई आपत्ति है तो वह 20 अप्रैल तक लिखित में आहरण और वितरण अधिकारी को सूचित करे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने को कोष जुटाने के लिए पीएम-केयर्स कोष की घोषणा की थी। इस कोष में किए गए योगदान पर आयकर कानून की धारा 80 जी के तहत 100 प्रतिशत कटौती मिलेगी।