लाइव न्यूज़ :

पुलवामा हमले को लेकर रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 11, 2024 12:45 IST

जहां एक ओर रेड्डी ने पुलवामा हमले की निंदा की और मोदी सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए इस घटना का फायदा उठाने का आरोप लगाया तो वहीं पुलवामा हमले को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने हमला बोला। 

Open in App
ठळक मुद्दे तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने मोदी सरकार के खिलाफ तीखी आलोचना की। रेड्डी ने ऐसे हमलों को रोकने में सरकार की तैयारियों और खुफिया एजेंसियों की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए।रेड्डी ने अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं को दोहराते हुए बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की प्रामाणिकता पर भी संदेह जताया।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 चौथे चरण में प्रवेश कर चुका है। इस बीच एक बार फिर राजनीतिक चर्चा पुलवामा आतंकवादी हमले और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की ओर मुड़ गई है। ऐसे में इस बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने मोदी सरकार के खिलाफ तीखी आलोचना की। हालांकि, इसपर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पलटवार भी किया है।

जहां एक ओर रेड्डी ने पुलवामा हमले की निंदा की और मोदी सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए इस घटना का फायदा उठाने का आरोप लगाया तो वहीं पुलवामा हमले को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने हमला बोला। 

उन्होंने कहा, "उन्हें (रेवंत रेड्डी) याद रखना चाहिए कि फवाद चौधरी जो उनके (रेवंत रेड्डी) सबसे बड़े नेता राहुल गांधी पर समर्थन बरसा रहे हैं, उन्होंने इमरान खान सरकार के मंत्री के रूप में पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कहा था कि 'हमने पुलवामा तक घुस के मारा है'। रेवंत रेड्डी को या तो कोई जानकारी नहीं है या फिर पाकिस्तान के प्रति इतना प्यार है कि पाकिस्तान के मंत्री के ऐसा कहने के बाद भी वह देख और सुन नहीं पा रहे हैं।"

बता दें कि रेड्डी ने ऐसे हमलों को रोकने में सरकार की तैयारियों और खुफिया एजेंसियों की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए। रेड्डी ने अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं को दोहराते हुए बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की प्रामाणिकता पर भी संदेह जताया। 

रेड्डी ने कहा, "मोदी के लिए सब कुछ राजनीति है, सब कुछ चुनाव जीतना है। वे हर बात का जवाब 'जय श्री राम' से देते हैं। पुलवामा घटना इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। वे असफल हो गए हैं। आईबी क्या कर रही है? इंटेलिजेंस नेटवर्क क्या कर रहा है? पुलवामा घटना के बाद सर्जिकल स्ट्राइक से मोदी जी ने राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास किया।" 

उन्होंने ये भी कहा था, "मेरा उनसे सवाल है - आप क्या कर रहे हैं? पुलवामा की घटना क्यों हुई? आपने ऐसा क्यों होने दिया? आंतरिक सुरक्षा को लेकर आप क्या कर रहे हैं? आपने इंटेलिजेंस ब्यूरो, रॉ जैसी एजेंसियों का उपयोग क्यों नहीं किया?"

पुलवामा हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था, जब जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने आईईडी से भरे वाहन को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दिया था। 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकाने को निशाना बनाया, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए और उनके बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया गया।

टॅग्स :पुलवामा आतंकी हमलाभारतीय जनता पार्टीकांग्रेसतेलंगाना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर