कृषि कानूनों की वापसी किसानों, राहुल गांधी की जीत : हरीश रावत

By भाषा | Published: November 19, 2021 05:10 PM2021-11-19T17:10:50+5:302021-11-19T17:10:50+5:30

Return of agricultural laws to farmers, Rahul Gandhi's victory: Harish Rawat | कृषि कानूनों की वापसी किसानों, राहुल गांधी की जीत : हरीश रावत

कृषि कानूनों की वापसी किसानों, राहुल गांधी की जीत : हरीश रावत

देहरादून, 19 नवंबर कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने शुक्रवार को केंद्र के तीन विवादित कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के निर्णय को किसानों और राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक प्रतिपक्ष के लगातार संघर्ष की जीत बताया।

कृषि कानूनों को वापस लेने के केंद्र के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए रावत ने कहा, ‘‘लोकतंत्र आखिरकार जीत गया। किसानों का सामूहिक और लगातार संघर्ष जीत गया।’’

उन्होंने कहा कि यह राहुल गांधी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक प्रतिपक्ष की भी जीत है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इन्हें काला कानून बताया था और विरोध में पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर रैलियां निकाली थीं।

रावत ने कहा कि केंद्र का यह तर्क कि ये कानून इसलिए वापस लिए जा रहे हैं क्योंकि वह किसानों को समझा नहीं सका, उसके अहंकार को दिखाता है।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष रावत ने कहा ​कि कानूनों की वापसी ने पंजाब और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत की संभावनाओं को और मजबूत कर दिया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या इस निर्णय से भाजपा को मदद मिलेगी, रावत ने कहा कि अब भाजपा को इससे राहत मिलने का कोई मौका नहीं है क्योंकि निर्णय बहुत देर से आया है।

रावत ने केंद्र से उन किसान परिवारों से क्षमा मांगने को कहा जिन्होंने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने संघर्ष के दौरान मारे गए किसानों को शहीद का दर्जा देने की भी केंद्र से मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Return of agricultural laws to farmers, Rahul Gandhi's victory: Harish Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे