गाजियाबाद में सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक ने आत्महत्या की

By भाषा | Updated: November 27, 2021 21:44 IST2021-11-27T21:44:37+5:302021-11-27T21:44:37+5:30

Retired police sub-inspector commits suicide in Ghaziabad | गाजियाबाद में सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक ने आत्महत्या की

गाजियाबाद में सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक ने आत्महत्या की

गाजियाबाद, 27 नवंबर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक सेवानिवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक ने यहां कीटनाशक पीकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (शहर -1) निपुण अग्रवाल ने कहा कि महेश सिंह शुक्रवार रात राजनगर एक्सटेंशन के पास मृत पाए गए। उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी थी।

अग्रवाल ने कहा कि सिंह के पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस और सल्फास की गोलियों की एक खाली बोतल, एक कीटनाशक बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि एक ‘सुसाइड नोट’ भी बरामद किया गया, जिसमें सिंह ने कहा कि वह अवांछित मुकदमों और एक शारीरिक बीमारी के कारण यह कदम उठा रहे है।

अधिकारी ने कहा कि सिंह ने सुसाइड नोट में इसके लिए अपनी पत्नी, परिवार के सदस्यों और दोस्तों से माफी भी मांगी है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

महेश सिंह यहां राजेंद्र नगर कॉलोनी में रह रहे थे और 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Retired police sub-inspector commits suicide in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे