जम्मू कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल किया जाना, विधानसभा चुनाव हमारी प्राथमिकता : बुखारी

By भाषा | Updated: March 8, 2021 17:17 IST2021-03-08T17:17:12+5:302021-03-08T17:17:12+5:30

Restoration of statehood in Jammu and Kashmir, assembly elections are our priority: Bukhari | जम्मू कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल किया जाना, विधानसभा चुनाव हमारी प्राथमिकता : बुखारी

जम्मू कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल किया जाना, विधानसभा चुनाव हमारी प्राथमिकता : बुखारी

श्रीनगर, आठ मार्च जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किये जाने और केन्द्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने की है।

उन्होंने कहा कि केवल देश की संसद या उच्चतम न्यायालय ही अनुच्छेद 370 और 35-ए को बहाल कर सकते है।

बुखारी ने यहां अपनी पार्टी की पहली वर्षगांठ के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं सपनों का व्यापारी नहीं हूं ... हम केवल हासिल की जाने वाली चीजों के बारे में बात करते हैं। हमारी प्राथमिकता जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किये जाने और विधानसभा चुनाव कराने की है।’’

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाये। उन्होंने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35-ए हमारे लिए सिर्फ संख्या नहीं थे। वे हमारी भावनाओं का प्रतीक थे। हालांकि, केवल संसद या उच्चतम न्यायालय ही इन प्रावधानों को बहाल कर सकते हैं।’’

बुखारी ने जम्मू और कश्मीर में नौकरशाही को ‘‘उनके द्वारा की गई गड़बड़ी’’ के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Restoration of statehood in Jammu and Kashmir, assembly elections are our priority: Bukhari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे