हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल समाप्त की : अधिकारी

By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:54 IST2021-11-27T20:54:00+5:302021-11-27T20:54:00+5:30

Resident doctors of Hindu Rao Hospital call off strike: Officials | हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल समाप्त की : अधिकारी

हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल समाप्त की : अधिकारी

नयी दिल्ली, 27 नवंबर वेतन एवं अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कुछ दिनों से हड़ताल कर रहे हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों ने अधिकारियों के आश्वासन पर शनिवार को हड़ताल खत्म कर दी। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

उत्तर दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा संचालित 900 बिस्तरों वाला यह अस्पताल महानगर में निगम संचालित सबसे बड़ा अस्पताल है।

नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महापौर के आवास पर उत्तर दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, एनडीएमसी स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन, निगम आयुक्त संजय गोयल और अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों के संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्णय किया गया।

एनडीएमसी ने बयान जारी कर कहा कि महापौर और स्थायी समिति के अध्यक्ष द्वारा प्रदर्शनकारी चिकित्सकों की मांगें माने जाने का ‘‘आश्वासन देने’’ के बाद हड़ताल वापस ले ली गई।

जैन ने दावा किया, ‘‘हमने हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सकों के अक्टूबर का वेतन जारी कर दिया है। कुछ को यह आज मिल गया होगा जबकि कुछ अन्य को जल्द ही उनके खाते में प्राप्त हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महापौर के आवास पर लंबी बैठक हुई।’’

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा कि रेजिडेंट चिकित्सकों के अक्टूबर का वेतन जारी हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Resident doctors of Hindu Rao Hospital call off strike: Officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे