मोदी कैबिनेट में फेरबदल के आसार, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू होगी शामिल!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2019 09:02 IST2019-10-23T09:02:50+5:302019-10-23T09:02:50+5:30

रिपोर्ट के अनुसार मोदी कैबिनेट में बिहार में नीतीश कुमार की सहयोगी पार्टी जेडीयू के सांसदों को शामिल किया जा सकता है.

reshuffle in modi cabinet likely before winter session of parliament jdu comes | मोदी कैबिनेट में फेरबदल के आसार, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू होगी शामिल!

फाइल फोटो

Highlights महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव खत्म होते ही पीएम मोदी ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है. संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा.

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट में फेरबदल कर सकते हैं. एनबीटी में छपी रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी अपने कैबिनेट में नए चेहरों को जगह दे सकते हैं. कैबिनेट फेरबदल में ज्यादातर मंत्री सहयोगी दलों से हो सकते हैं.

रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट में बिहार में नीतीश कुमार की सहयोगी पार्टी जेडीयू के सांसदों को शामिल किया जा सकता है. 30 मई को पीएम मोदी ने जब दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी तो जेडीयू शामिल नहीं हुई थी. उस समय कहा गया था कि जेडीयू सिर्फ एक कैबिनेट मिनिस्टर का पद मिलने से नाराज है.

इसके अलावा शिवसेना के सदस्यों की संख्या भी मोदी कैबिनेट में बढ़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में मंत्रियों के अब तक के काम की समीक्षा भी करेंगे. संभावित फेरबदल इसी के आधार पर होगा। संसद का शीतकालीन सत्र 18 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक चलेगा.

बता दें कि महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव खत्म होते ही पीएम मोदी ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है.

 दो दर्जन अधिकारी इधर से उधर

नौकरशाही में आमूलचूल परिवर्तन के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने सचिव रैंक के करीब 24 अधिकारियों को इधर से उधर किया है जबकि संयुक्त सचिव रैंक के करीब 12 अधिकारियों को पदोन्नत या उनका दर्जा घटाया है. जम्मू-कश्मीर कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी ब्रज राज शर्मा को सीमा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है. वह कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के चेयरमैन पद पर थे.

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1986 बैच के संघ शासित कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव नंदन सहाय को बिजली मंत्रालय में सुभाष चंद्र गर्ग के स्थान पर सचिव नियुक्त किया गया है. गर्ग 31 अक्तूबर को रिटायर्ड होंगे. सहाय फिलहाल बिजली मंत्रालय में विशेष सचिव हैं. 1985 बैच के हिमाचल प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव गुप्ता को गृह मंत्रालय के अंतर-राज्य परिषद सचिवालय में सचिव नियुक्त किया है, जबकि शैलेश सार्वजनिक उपक्रम विभाग के सचिव बनाए गए हैं.

शैलेश फिलहाल अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात हैं. केंद्र सरकार ने 1987 बैच के 13 आईएएस अधिकारियों को उनके वर्तमान पदों पर ही विशेष सचिव के रूप में पदोन्नति दी है. उत्तर प्रदेश काडर के अधिकारी आलोक टंडन प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किए गए. वह पेंशन और पेंशनधारक कल्याण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. फिलहाल वह नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन का पदभार संभाल रहे हैं.

1986 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी प्रमोद कुमार दास को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल वित्त मंत्रालय के अंतर्गत व्यय विभाग में विशेष सचिव हैं. 1987 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी नरेंद्र नाथ सिन्हा जो नितिन गडकरी के राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में चेयरमैन थे, उनको सीमा प्रबंधन विभाग में सचिव बनाया गया है.

आईएएस अधिकारी तुहीन कांत पांडेय को निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) का नया सचिव नियुक्त किया गया है. अभी वह अपने कैडर राज्य ओडि़शा में हैं. अनिल कुमार खाची को दीपम के सचिव पद से हटा दिया गया है.

कुमार बने यूआईडीएआई प्रमुख :

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पंकज कुमार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. राजेश भूषण को कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) नियुक्त किया गया है. वह फिलहाल यहीं अतिरिक्त सचिव हैं. वहीं, प्रवीर कृष्ण ट्रिफेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. उनका रैंक और वेतन सचिव रैंक का होगा.

Web Title: reshuffle in modi cabinet likely before winter session of parliament jdu comes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे