गणतंत्र दिवस हिंसा : 19 लोग गिरफ्तार, 25 प्राथमिकियां दर्ज - केन्द्र ने अदालत को बताया

By भाषा | Updated: February 24, 2021 15:38 IST2021-02-24T15:38:28+5:302021-02-24T15:38:28+5:30

Republic Day violence: 19 people arrested, 25 FIRs registered - Center tells court | गणतंत्र दिवस हिंसा : 19 लोग गिरफ्तार, 25 प्राथमिकियां दर्ज - केन्द्र ने अदालत को बताया

गणतंत्र दिवस हिंसा : 19 लोग गिरफ्तार, 25 प्राथमिकियां दर्ज - केन्द्र ने अदालत को बताया

नयी दिल्ली, 24 फरवरी केन्द्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि केन्द्र के कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 25 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल चेतन शर्मा और केन्द्र सरकार के स्थाई अधिवक्ता अजय दिगपाल ने अदालत को बताया कि 50 लोगों को हिरासत में लिया गया और घटना की जांच की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि लाल किले पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

सरकार से प्राप्त सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की पीठ ने जानना चाहा कि क्या ऐसी ही कोई अर्जी उच्चतम न्यायालय में भी दी गई है, या उसपर सुनवाई लंबित है या न्यायालय ने उसका निपटारा किया है।

अदालत ने दिल्ली निवासी धनंजय जैन की अर्जी को सूचीबद्ध करते हुए केन्छ्र सरकार से कहा कि वह उच्चतम न्यायालय में अगर ऐसी कोई मामला है तो उसकी पूरी जानकारी उसे दे।

अर्जी में अनुरोध किया गया है कि किसान आंदोलन के नाम पर धरना दे रहे लोगों को हटाया जाए और सभी सड़कों तथा सार्वजनिक स्थानों को खाली कराया जाए। उसमें दिल्ली पुलिस आयुक्त को तत्काल पद से हटाने और गणतंत्र दिवस पर लाल किले की घटना के संबंध में अपना कर्तव्य कथित रूप से पूरा नहीं कर पाने वाले सभी पुलिस अधिकारियों को दंडित करने का अनुरोध भी किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Republic Day violence: 19 people arrested, 25 FIRs registered - Center tells court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे