भुवनेश्वर में 23 अगस्त से श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खुलेंगे धार्मिक स्थल

By भाषा | Updated: August 9, 2021 22:13 IST2021-08-09T22:13:05+5:302021-08-09T22:13:05+5:30

Religious places will reopen for devotees from August 23 in Bhubaneswar | भुवनेश्वर में 23 अगस्त से श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खुलेंगे धार्मिक स्थल

भुवनेश्वर में 23 अगस्त से श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खुलेंगे धार्मिक स्थल

भुवनेश्वर, नौ अगस्त ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 23 अगस्त से मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर समेत सभी धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोले जाने की अनुमति दी गई है। हालांकि, इस दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार के साथ ही सभी बचाव नियमों का पालन सुनिश्चित करना होगा। भुवनेश्वर नगर निगम की ओर से जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

निगम ने शनिवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान संबंधित पक्षकारों से विचार-विमर्श किया था।

अधिसूचना के मुताबिक, श्रद्धालुओं को किसी भी मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और उन्हें उचित दूरी बनाते हुए ही दर्शन करने होंगे। साथ ही मंदिरों में प्रसाद वितरण पर भी रोक रहेगी।

इसके मुताबिक, भगवान लिंगराज मंदिर में 100 लोगों के एकत्र होने की अनुमति रहेगी जबकि अन्य सभी मंदिरों, मस्जिदों, गिरिजाघरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर 25 से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Religious places will reopen for devotees from August 23 in Bhubaneswar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे