जम्मू-कश्मीर में धार्मिक समूह ने फलस्तीन में इजराइल की आक्रामकता की निंदा की

By भाषा | Updated: May 12, 2021 21:14 IST2021-05-12T21:14:32+5:302021-05-12T21:14:32+5:30

Religious group in Jammu and Kashmir condemns Israel's aggression in Palestine | जम्मू-कश्मीर में धार्मिक समूह ने फलस्तीन में इजराइल की आक्रामकता की निंदा की

जम्मू-कश्मीर में धार्मिक समूह ने फलस्तीन में इजराइल की आक्रामकता की निंदा की

श्रीनगर, 12 मई जम्मू-कश्मीर में विभिन्न धार्मिक संगठनों के समूह मुताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (एमएमयू) ने फलस्तीन पर इजराइल की आक्रामकता की बुधवार को निंदा की और इसे मूलभूत मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन करार दिया।

हुर्रियत कान्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज मोहम्मद उमर फारुक के नेतृत्व में एमएमयू ने ‘‘दमनकारी इजराइली एवं यहूदी बलों’’ द्वारा बमबारी और फलस्तीनियों की ‘‘हत्या’’ की निंदा की।

बयान में कहा गया, ‘‘एमएमयू कब्जे वाले यरूशलम में मस्जिद अल अक्सा के भीतर निर्दोष लोगों पर रमजान के पवित्र माह और लैलतुल-कद्र की रात में किए गए हमले की कड़ी निंदा करता है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘इजराइल का यह हमला अमानवीय है और इसने कब्जा करने वाले यहूदी शासन के नापाक इरादों का खुलासा किया है, जो फलस्तीनियों को उनके घर से निकालना और उनकी जमीन हड़पना चाहता है। एमएमयू शहीदों के परिवारों के साथ एकजुटता जताता है।’’

एमएमयू ने वैश्विक मानवाधिकार संगठनों, संयुक्त राष्ट्र और इस्लामी देशों के संगठन से फलस्तीन के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने की अपील की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Religious group in Jammu and Kashmir condemns Israel's aggression in Palestine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे