लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 के टीकाकरण के लिये चार राज्यों में पूर्वाभ्यास

By भाषा | Updated: December 28, 2020 22:52 IST

Open in App

लुधियाना/अहमदाबाद, 28 दिसंबर अगले साल जनवरी में कोविड-19 के संभावित टीकाकरण के लिये पूरे देश के उत्सुकता से प्रतीक्षा करने के बीच, को-विन एप के माध्यम से टीकाकरण के लिये पंजीकरण कराने वालों में से चार राज्यों के 125-125 लोगों को सोमवार को एसएमएस भेजा गया और उन्हें कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिये समय और स्थान की सूचना दी गयी ।

दो दिवसीय पूर्वाभ्यास आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले, गुजरात के राजकोट एवं गांधीनगर, पंजाब के लुधियाना एवं नवांशहर तथा असम के सोनितपुर एवं नलबाड़ी जिलों में सोमवार को शुरू किया गया।

अधिकारियों के अनुसार यह पूर्वाभ्यास इन राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण के लिए व्यवस्थाओं का परीक्षण करने और वास्तविक टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले किसी भी कमी को दूर करने के लिए किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि इस अभ्यास में को-विन की कार्य प्रणाली की जांच की गयी, जो कोविड-19 टीके के वितरण , टीम के सदस्यों की तैनाती, कोल्ड स्टोरेज की जांच, परिवहन व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन मंच है।

विजयवाड़ा के प्रकाश नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इस पूर्वाभ्यास का उद्घाटन करने वाले कृष्णा जिले के कलेक्टर मोहम्मद इम्तियाज ने कहा कि डमी टीके को केंद्रीय भंडारण केंद्र से विभिन्न स्थाानों पर ले जाया गया ।

उन्होंने बताया कि पूर्वाभ्यास पांच स्थानों पर 25-25 लोगों (स्वास्थ्यकर्मी) के साथ किया जा रहा है ।

कलेक्टर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने इसे को-विन ऐप में रिकॉर्ड किया और चुने हुये मरीजों को हमने एसएमएस भेजा । अलग अलग प्रक्रियाओं एवं परिवहन में लगने वाले समय की हमने निगरानी की । इसका इस्तेमाल वास्तविक समय सिमुलेशन में किया जायेगा ।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने राज्यों के साथ जो चेकलिस्ट साझा किया है, उसके इसके बारे में अनुसार लाभार्थियों को पहले से सूचित किया जाएगा और टीकाकार के नाम, टीकाकरण का स्थान एवं समय की जानकारी के साथ उन्हें एक एसएमएस भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि टीका लगाये जाने के बाद उन्हें अगले 30 मिनट तक निगरानी में रखा जायेगा ताकि किसी भी प्रतिकूल प्रभाव का निदान किया जा सके ।

सभी राज्य इस पूर्वाभ्यास के बारे में एक रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिये केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अलावा राज्य टास्क फोर्स को सौंपेंगे।

गुजरात उन चार राज्यों में शामिल है जिन्हें केंद्र ने कोविड-19 टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए चुना है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. नयन जानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में राजकोट जिला, राजकोट शहर, गांधीनगर जिला और गांधीनगर शहर में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि इन जिलों और शहरों के स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी टीकाकरण के पहले दिन प्रशासनिक कार्य करेंगे।

जानी ने कहा, ‘‘वास्तविक क्षेत्र दौरा मंगलवार से शुरू होगा।’’ उन्होंने कहा कि पूर्वाभ्यास के दौरान लोगों को वास्तविक टीका नहीं दिया जाएगा।

जीएमसी के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कल्पेश गोस्वामी ने कहा कि गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) ने शहर में 125 लाभार्थियों की पहचान की है जिन्हें मंगलवार को पूर्वाभ्यास की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 50 स्वास्थ्यकर्मी शहर के पांच अलग-अलग स्थानों पर लाभार्थियों के यहां जाएंगे।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा के टीकाकरण सहयोगी यूएनडीपी एवं डब्ल्यूएचओ राज्य स्तर पर इस पूर्वाभ्यास में मदद कर रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि लुधियाना में विभिन्न अस्पतालों में सात केंद्र स्थापित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थियों के लिये को-विन पोर्टल पर पंजीकरण करना आवश्यक होगा और इसके लिये एक फोटो पहचान पत्र की आवश्यकता होगी ।

लुधियाना एवं नवांशहर में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक केंद्र के जिन लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है उनमें से प्रत्येक केंद्र से 25-25 लोगों का चयन किया गया है।

इन लोगों को उनके संबंधित मोबाइल फोन पर एसएमएस भेजा जा रहा है। इस एसएमएस का इस्तेमाल आवंटित केंद्र पर मंगलवार को प्रवेश के लिये परिचय पत्र के तौर पर किया जायेगा। प्रत्येक केंद्र पर पांच डॉक्टरों का एक दल मौजूद रहेगा।

नवांशहर के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दविंदर ढांडा ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है। इसमें प्रतीक्षा कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, निगरानी कक्ष बनाया गया है। इसी स्थान पर मंगलवार को लोगों का ‘डमी टीकाकरण’ किया जायेगा और आधे घंटे तक निगरानी में रखा जायेगा ।

पूर्वाभ्यास से पहले प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भी किया गया ।

सिद्धू ने कहा कि सरकारी एवं निजी क्षेत्र के डेढ़ लाख स्वास्थ्यकर्मियों की जानकारी को पहले ही को-विन पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।

असम में अधिकारियों ने बताया कि नलबाड़ी एवं सोनितपुर जिलों में पांच-पांच अस्पतालों को इस अभ्यास के लिये चुना गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के राज्य चिकित्सा निगरानी अधिकारी ने सोमवार को नलबाड़ी जिले का दौरा किया और वहां अभ्यास पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं उपायुक्त पूरबी कुंवर के साथ चर्चा की।

केंद्र सरकार ने सभी चार राज्यों से दो-दो जिलों में पूर्वाभ्यास की योजना बनाने के लिये कहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 20 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 20 December 2025: आज ये चार राशि के लोग बेहद भाग्यशाली, चौतरफा प्राप्त होंगी खुशियां

कारोबारखाद्य सब्सिडी बढ़ी, नहीं घटी किसानों की चिंता

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारत अधिक खबरें

भारतकर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने किए 2 बड़े अपडेट, अब मिलेगा ये फायदा

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः सभी 227 सीट पर चुनाव, 21 उम्मीदवारों की पहली सूची, देखिए पूरी सूची

भारतWeather Report 20 December: मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे के लिए रेड और येलो अलर्ट जारी किया