रायगढ़ में हुए भूस्खलन के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की योजना तैयार: मंत्री

By भाषा | Updated: August 1, 2021 18:12 IST2021-08-01T18:12:24+5:302021-08-01T18:12:24+5:30

Rehabilitation plan ready for the families affected by the landslide in Raigad: Minister | रायगढ़ में हुए भूस्खलन के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की योजना तैयार: मंत्री

रायगढ़ में हुए भूस्खलन के प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की योजना तैयार: मंत्री

ठाणे, एक अगस्त महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि राज्य के रायगढ़ जिले की महाड तालुका के तलाई गांव में 22 जुलाई को हुए भूस्खलन से प्रभावित 60 परिवार के पुनर्वास की योजना तैयार है। इस भूस्खलन में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।

शिंदे ने यह भी कहा कि महाड सत्र अदालत की इमारत की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये दिए जाएंगे, जहां बाढ़ का पानी घुस गया था। वह क्षेत्र में बाढ़ संबंधित कई घटनाओं के बाद राहत कार्य के लिए ठाणे जिले से पहुंची टीम की अगुवाई कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पांच गांवों शिंदे आवड, कुम्हान अली, खालचे आवड, मधले आवड और कोंडलकर आवड (तलाई) के ग्रामीणों ने पुनर्वास की मांग की थी और इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rehabilitation plan ready for the families affected by the landslide in Raigad: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे