कोहिमा, 16 मार्च नगालैंड सरकार ने राज्य के स्कूलों में 22 मार्च से कक्षा एक से पांच तक के छात्रों के लिए नियमित पठन-पाठन फिर से शुरू करने की अनुमति दी है।
प्रधान सचिव (गृह) अभिजीत सिन्हा ने इस संबंध में मंगलवार को मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जिसमें स्कूलों में कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।
महामारी के कारण राज्य के स्कूल पिछले साल मार्च से बंद हैं और ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
एसओपी में कहा गया है कि मास्क लगाना और कम से कम छह फुट की दूरी रखना अनिवार्य है। इन दिशा निर्देशों का पालन स्कूल में शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों समेत सभी को करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।