लालू यादव का वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत की शर्मनाक स्थिति पर तीखा कटाक्ष, बोले- "यह अमृतकाल का भौकाल है, भाजपाई बचा-खुचा देश भी बेच देंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 15, 2022 15:38 IST2022-10-15T15:34:53+5:302022-10-15T15:38:37+5:30

विदेश में इलाज करा रहे लालू यादव ने वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत की खराब स्थिति के लिए सीधे तौर पर भाजपा शासन को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि भाजपाईयों को देश की गरीब जनता से कोई सरोकार नहीं है।

Referring to India's shameful position in the Global Hunger Index, Lalu Yadav said, "This is the time of eternity, BJP will sell the rest of the country too" | लालू यादव का वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत की शर्मनाक स्थिति पर तीखा कटाक्ष, बोले- "यह अमृतकाल का भौकाल है, भाजपाई बचा-खुचा देश भी बेच देंगे"

फाइल फोटो

Highlightsविदेश में इलाज कराने गये राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने किया केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत की खराब स्थिति के लिए भाजपा शासन को ठहराया जिम्मेदारलालू ने कहा भाजपाईयों को जनता से सरोकार नहीं है, वो बचा-खुचा देश भी उद्योगपतियों को बेच देंगे

दिल्ली: विदेश में इलाज कराने गये हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव वहां से भी केंद्र की प्रमुख सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर हमला करने से नहीं चूंक रहे हैं। दिल्ली में आयोजित राजद के राष्ट्रीय अधिवेशन में फिर से पार्टी प्रमुख के पद पर निर्विरोध चुने जाने के बाद लालू यादव किडनी का इलाज करवाने के लिए सिंगापुर गये हुए हैं।

लालू यादव ने सिंगापुर से एक अंग्रेजी समाचार पत्र के खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत की खराब स्थिति के लिए सीधे तौर पर भाजपा शासन को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि भाजपाईयों को देश की गरीब जनता से कोई सरोकार नहीं है, वो बचा-खुचा देश भी अपने उद्योगपति मित्रों के हाथों में बेच देंगे।

लालू यादव ने ट्वीट में कहा, "अमृतकाल का भौकाल, वैश्विक भुखमरी सूचकांक 2022 में सूडान, रवांडा, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ बेहतर स्थान प्राप्त किया। 121 देशों की सूची में भारत 107वें नंबर पर है। शर्मनाक! ये भाजपाई बचा-खुचा देश और संपत्ति भी अपने पूंजीपति मित्रों को बेच देंगे।"

लालू यादव इससे पहले भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को महंगाई, बेरोजारी और कथित सांप्रदायिक हिंसा के लिए घेर चुके हैं। बिहार में नीतीश कुमार के साथ मिलकर भाजपा को राज्य की सत्ता से बेदखल करने वाले लालू प्रसाद यादव कई बार कह चुके हैं कि विपक्ष मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने का काम करेगा।

भाजपा के प्रति काफी तल्खी दिखाते हुए लालू प्रसाद यादव अक्सर उसे 'दंगाइयों की पार्टी' कहते हैं। लालू यादव का कहना है कि संघ के इशारे पर भाजपा पूरे देश में हिंसा जनित राजनीति को फैलाने की कोशिश कर रही है। लेकिन साथ ही वो इस बात का भी दावा करते हैं कि उनकी पार्टी राजद न तो भाजपा के सामने झुकी है और न कभी झुकेगी।

लालू यादव का कहना है कि अगर वो भाजपा के सामने झुक गये होते तो उन्हें कभी जेल जाने की नौबत नहीं आती। वह जेल ही इसलिए गये क्योंकि उन्होंने कभी भाजपा के साथ कोई समझौता नहीं किया।

Web Title: Referring to India's shameful position in the Global Hunger Index, Lalu Yadav said, "This is the time of eternity, BJP will sell the rest of the country too"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे