रांची, 17 अप्रैल झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकॉर्ड 56 लोगों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमण से अभी तक 1,376 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 3,843 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,55,115 हो गयी है।
राज्य में अभी तक 1,30,694 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि 23,045 लोगों का इलाज चल रहा है।
पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 33,062 नमूनों की जांच की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।