महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति
By भाषा | Updated: September 22, 2021 23:29 IST2021-09-22T23:29:19+5:302021-09-22T23:29:19+5:30

महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति
लखनऊ, 22 सितंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की संस्तुति की गई है ।
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु मामले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति की गयी है।
गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।