पूर्वी दिल्ली हब के एकीकृत विकास के पहले चरण को मंज़ूरी की सिफारिश, कटेंगे 123 पेड़

By भाषा | Updated: June 27, 2021 17:03 IST2021-06-27T17:03:19+5:302021-06-27T17:03:19+5:30

Recommendation to approve the first phase of integrated development of East Delhi hub, 123 trees will be cut | पूर्वी दिल्ली हब के एकीकृत विकास के पहले चरण को मंज़ूरी की सिफारिश, कटेंगे 123 पेड़

पूर्वी दिल्ली हब के एकीकृत विकास के पहले चरण को मंज़ूरी की सिफारिश, कटेंगे 123 पेड़

नयी दिल्ली, 27 जून पर्यावरण मंत्रालय की विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (ईएसी) ने ‘पूर्वी दिल्ली हब के एकीकृत विकास’ के पहले चरण को पर्यावरण संबंधी मंजूरी देने की सिफ़ारिश की है। इसके तहत संबंधित क्षेत्र में 123 पेड़ को काटने और 20 को प्रतिरोपित करने की योजना है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 2014 में इस परियोजना को मंजूरी दी थी और इसका काम नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) को 2019 में सौंपा गया।

कड़कड़डूमा में प्रस्तावित इस परियोजना की अवधारण इसे एक सतत ‘स्मार्ट सिटी’ के मूल्यों के हिसाब से तैयार करने के रूप में रखी गई है। ईएसी की ओर से 27-28 मई को आयोजित बैठक के बाद जारी मुख्य बिंदुओं में यह बात कही गई।

बयान में कहा गया कि संबंधित स्थल पर 462 पेड़ हैं, जिनमें से 123 काटे जाएंगे और 20 को प्रतिरोपित किया जाएगा। ओखला पक्षी अभयारण्य यहां से 9.14 किलोमीटर की दूरी पर है। यह परियोजना अभयारण्य के अधिसूचित पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र के बाहर स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Recommendation to approve the first phase of integrated development of East Delhi hub, 123 trees will be cut

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे