हाल में दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया

By भाषा | Updated: November 29, 2021 23:27 IST2021-11-29T23:27:07+5:302021-11-29T23:27:07+5:30

Recently a person who returned to Chandigarh from South Africa was found infected with the corona virus. | हाल में दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया

हाल में दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया

चंडीगढ़, 29 नवंबर दक्षिण अफ्रीका से कुछ दिन पहले यहां लौटे एक व्यक्ति में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई और अब उनके नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। उनके परिवार का एक सदस्य और घरेलू सहायिका भी संक्रमित पाए गए हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने एक बयान में यह जानकारी दी।

दक्षिण अफ्रीका से 21 नवंबर को लौटे 39 वर्षीय व्यक्ति की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव थी। हालांकि, दोबारा की गई जांच में सोमवार को वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सामने आए नए स्वरूप बी.1.1.529 (ओमीक्रोन) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चिंता बढ़ाने वाले वायरस स्वरूपों की श्रेणी में रखा है।

बयान में कहा गया, ''पूर्व में जारी बयानों के क्रम में, यह सूचित किया जाता है कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे 39 वर्षीय निवासी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके परिवार का एक सदस्य और घरेलू सहायिका भी संक्रमित पाए गए हैं। इन संक्रमित नमूनों को जीनोम अनुक्रमण परीक्षण के लिए दिल्ली की प्रयोगशाला भेजा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Recently a person who returned to Chandigarh from South Africa was found infected with the corona virus.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे