वाईएसआरसी के सांसद ने फोन टैपिंग के लगाए आरोप, मोदी सरकार को लिखा पत्र 

By भाषा | Published: August 17, 2020 05:45 AM2020-08-17T05:45:21+5:302020-08-17T05:45:21+5:30

राजू ने कहा कि वह विभिन्न संसदीय समितियों में शामिल हैं और सहयोगी सांसदों एवं संसदीय कर्मचारियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत में गोपनीय सूचनाएं साझा की जाती हैं और उन पर चर्चा होती हैं।

Rebel YSRC MP in AP alleges phone tapping; Writes to Centre | वाईएसआरसी के सांसद ने फोन टैपिंग के लगाए आरोप, मोदी सरकार को लिखा पत्र 

फाइल फोटो

Highlightsपत्र में कहा कि पिछले कुछ महीने से मोबाइल फोन पर मुझे नाहक परेशान किया जा रहा है।मेरे पास भरोसे लायक सूचना है कि हमारा राज्य खुफिया विभाग मेरे फोन की टैपिंग कर रहा है।

अमरावतीः सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के बागी सांसद के. रघु रामकृष्ण राजू ने रविवार को आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के राज्य खुफिया अधिकारी पिछले कुछ महीने से अवैध रूप से उनके दोनों मोबाइल फोन की कथित तौर पर टैपिंग कर रहे हैं। केंद्रीय गृह सचिव ए. के. भल्ला को लिखे पत्र में नरसापुरम से लोकसभा सदस्य ने आरोप लगाया कि उन्हें विचित्र नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं जिनके कोड रोमानिया, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया और स्पेन के होते हैं। 

सांसद ने गृह सचिव से आग्रह किया, ‘‘कृपया संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि इस बात की जांच की जाए कि मेरे फोन कब से टैप किए जा रहे हैं और इस तरह के आपराधिक कृत्यों के जिम्मेदार लोगों की पहचान की जाए।’’ 

उन्होंने पत्र में कहा कि पिछले कुछ महीने से मोबाइल फोन पर मुझे नाहक परेशान किया जा रहा है और मेरे पास भरोसे लायक सूचना है कि हमारा राज्य खुफिया विभाग मेरे फोन की टैपिंग कर रहा है जो संविधान के अनुच्छेद 14, 19 और 21 का घोर उल्लंघन है। पत्र की एक प्रति ‘पीटीआई’ के पास है। 

राजू ने कहा कि वह विभिन्न संसदीय समितियों में शामिल हैं और सहयोगी सांसदों एवं संसदीय कर्मचारियों के साथ टेलीफोन पर बातचीत में गोपनीय सूचनाएं साझा की जाती हैं और उन पर चर्चा होती हैं। सांसद ने कहा कि इस तरह की गोपनीय सूचनाओं का लीक हो जाना न केवल मेरे काम में गंभीर बाधा है बल्कि देश हित के खिलाफ भी है। 

राजू कुछ समय से वाईएसआरसी की आलोचना करते रहे हैं और पश्चिम गोदावरी जिले से पार्टी के विधायकों के साथ उनकी कहासुनी भी हो चुकी है। वाईएसआरसी ने राजू को अयोग्य घोषित करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है, वहीं राजू के आग्रह पर केंद्रीय गृह मंत्री ने उन्हें केंद्रीय सशस्त्र बलों की वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।

Web Title: Rebel YSRC MP in AP alleges phone tapping; Writes to Centre

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे