लाइव न्यूज़ :

रविशंकर प्रसाद ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने तो अपने गुरु अन्ना हजारे को भी शर्मिंदा कर दिया"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 01, 2023 12:10 PM

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने अपने गुरु और वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के नेतृत्व में चले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को कलंकित करने का किया है।

Open in App
ठळक मुद्देरविशंकर प्रसाद ने अन्ना हजारे का नाम लेकर साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना केजरीवाल ने तो अपने गुरु अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को बदनाम करने का किया हैआम आदमी पार्टी के नेताओं ने लोकतांत्रिक राजनीतिक की शुचिता के साथ खिलवाड़ किया है

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी आबकारी घोटाले के चक्रव्यूह में फंसी आम आदमी पार्टी पर लगातार तीखा हमला बोल रही है। भाजपा की ओर से 'आप' पर हमले की अगुवाई कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गुरु अन्ना हजारे का नाम लेते हुए कहा कि "आम आदमी पार्टी के नेताओं ने न केवल लोकतांत्रिक राजनीतिक की शुचिता के साथ खिलवाड़ किया है बल्कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के नेतृत्व में चले भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को भी कलंकित करने का काम किया है।"

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर कटाक्ष करके हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''आखिर सत्येंद्र जैन ने जेल में इतने महीने रहने के बाद क्यों इस्तीफा दिया। मनीष सिसोदिया ने भी उस वक्त क्यों नहीं उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया, जब उन्हें शराब कांड में आरोपी बनाया गया था। दोनों नेताओं का इस्तीफा बहुत पहले हो जाना चाहिए था। भाजपा शराब घोटाले को देश की जनता के सामने ले जाएगा और इनके दागदार चेहरों को बेनकाब करने का काम करेगी।''

पूर्व कानून मंत्री ने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए कहा, "कल तक जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के झंडबरदार होने का दावा करते थे, उन्होंने तय किया कि दिल्ली की जनता को शराब में डूबो देना है। उनकी नई शराब नीति का सीधा मकसद था कि दिल्ली में शराब पीने वालों की संख्या में इजाफा हो।"

रविशंकर प्रसाद ने आम आदमी पार्टी के नेताओं का नाम न लेते हुए कहा, "उन्हें लगता है कि कमीशनबाजी केवल एक राजनीतिक दल की विरासत है। लेकिन देश की जनता इस बात को जान ले कि केजरीवाल की पार्टी 3सी यानी कट, कमीशन और करप्शन के बल पर खड़ी है। उन्होंने तो अपने गुरु अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को भी बदनाम किया है।"

उन्होंने मनीष सिसोदिया का नाम न लेते हुए कहा कहा, "अन्ना आंदोलन के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के प्रमुख चेहरे को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बिना किसी राहत के खाली हाथ लौटा दिया। सिसोदिया देश के शायद एकमात्र ऐसे शिक्षा मंत्री थे, जो 'शराब मंत्री' भी थे। देश की जनता इस पूरे मामले को देख रही है और जनता अपना फैसला लेने में बहुत सक्षम है।"

टॅग्स :अरविंद केजरीवालरविशंकर प्रसादअन्ना हजारेमनीष सिसोदियाआम आदमी पार्टीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSushil Kumar Modi dies: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का निधन, कैंसर से पीड़ित थे वरिष्ठ भाजपा नेता

भारतPM Modi Varanasi Roadshow: पीएम मोदी और सीएम योगी वाराणसी में कर रहे रोड शो, उमड़े लोग, देखें 10 वीडियो

भारतLok Sabha Elections 2024: मायावती ने यूपी के विभाजन का उठाया सवाल!, केंद्र की सत्ता में आए तो बनाएंगे अलग अवध राज्य

भारतSwati Maliwal Assault Allegations: 'स्वाति मेरी चचेरी बहन नहीं हैं', 9 साल पुराना केजरीवाल का पोस्ट हुआ वायरल

भारतPM Modi in Varanasi: दशाश्वमेध घाट पर 1000 ड्रोन का शो, छह किमी लंबा रोड शो, बनारस में रात्रि विश्राम कर कल करेंगे नामांकन, जानें शेयडूल

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra: मुंबई में होर्डिंग गिरने से 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल; बीएमसी ने बिलबोर्ड को बताया अवैध

भारतVIDEO: हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं से आईडी जांच के लिए बुर्का हटाने को कहा, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज

भारतभारतीय पत्रकार रमनदीप सिंह सोढी को दुबई में मिला 'पंजाबी डायस्पोरा के बेस्ट जर्नलिस्ट’ का पुरस्कार

भारतSrinagar Lok Sabha seat 2024: दोपहर तीन बजे ही मतदाताओं ने तोड़ दिया रिकॉर्ड, श्रीनगर लोकसभा सीट पर खूब पड़े वोट!

भारतLok Sabha Elections 2024: मुंगेर लोकसभा के मोकामा और लखीसराय में बूथ लूटकर वोट डाला, राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जदयू पर गंभीर आरोप लगाया