राष्ट्रपति भवन संग्रहालय 5 जनवरी से फिर खुलेगा

By भाषा | Updated: January 1, 2021 17:58 IST2021-01-01T17:58:41+5:302021-01-01T17:58:41+5:30

Rashtrapati Bhavan Museum will open again from January 5 | राष्ट्रपति भवन संग्रहालय 5 जनवरी से फिर खुलेगा

राष्ट्रपति भवन संग्रहालय 5 जनवरी से फिर खुलेगा

नयी दिल्ली, 1 जनवरी राष्ट्रपति भवन स्थित संग्रहालय 5 जनवरी से फिर खुलेगा । आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई ।

कोविड-19 के प्रसार के कारण संग्रहालय पिछले वर्ष 13 मार्च से दर्शकों के लिए बंद है ।

राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, संग्रहालय सोमवार और सरकारी छुट्टियों के अलावा अन्य सभी दिन खुला रहेगा । हालांकि आगंतुक वहां आकर तत्काल बुकिंग नहीं करा सकेंगे बल्कि उन्हें अग्रिम बुकिंग करानी होगी ।

इसमें कहा गया है कि सामाजिक दूरी के मानदंडों को पूरा करने के लिये चार पालियां तय की गई है। इसमें पहली पाली 9.30 -11.00 बजे, दूसरी 11.30 - 1.00 बजे, तीसरी 1.30-3.00 बजे और चौथी 3.30-5.00 बजे है। इसमें एक बार में अधिकतम 25 दर्शक जा सकते हैं ।

इसमें कहा गया है कि 50 रूपये का पंजीकरण शुल्क लिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rashtrapati Bhavan Museum will open again from January 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे