रश्मिका मंदाना ने प्रशंसक से नहीं मिल पाने के लिए जताया खेद

By भाषा | Updated: June 27, 2021 17:10 IST2021-06-27T17:10:58+5:302021-06-27T17:10:58+5:30

Rashmika Mandanna regrets not being able to meet fan | रश्मिका मंदाना ने प्रशंसक से नहीं मिल पाने के लिए जताया खेद

रश्मिका मंदाना ने प्रशंसक से नहीं मिल पाने के लिए जताया खेद

बेंगलुरु, 27 जून बहुभाषी फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बात का खेद है कि वह अपने एक प्रशंसक से नहीं मिल पाईं, जिसने अभिनेत्री से मिलने के लिए तेलंगाना से कर्नाटक के कोडागु जिले का सफर तय किया।

रश्मिका ने टि्वटर पर कहा, ‘‘ दोस्तो, मुझे अभी पता चला है कि आप लोगों में से कोई मुझसे मिलने के लिए इतना लंबा सफर तय करके आया। कृपया ऐसा कुछ भी नहीं करें। मुझे इस बात का बहुत खेद है कि मैं आपसे नहीं मिल सकी। मैं आशा करती हूं कि एक दिन आपसे जरूर मिलूंगी। लेकिन फिलहाल मुझे अपना प्यार यहां टि्वटर पर दें। मुझे बहुत खुशी होगी।’’

अभिनेत्री उस समय मुंबई में शूटिंग कर रही थी, जब आकाश त्रिपाठी नामक उनका एक प्रशंसक गूगल का उपयोग करते हुए उनसे मिलने के लिए कर्नाटक के कोडागु जिले जा पहुंचा। हालांकि, आकाश अभिनेत्री के घर नहीं पहुंच सका।

पूरे रास्ते भर आकाश लोगों से अभिनेत्री के घर का पता पूछता रहा। लोगों को संदेह हुआ और किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने आकाश को रोक दिया और उसे वापस तेलंगाना जाने के लिए कहा, क्योंकि कोडागु जिले में लॉकडाउन लगा हुआ था। आकाश को पता चला कि वह अभिनेत्री से नहीं मिल सकता, क्योंकि वह मुंबई में फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rashmika Mandanna regrets not being able to meet fan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे