मुख्यमंत्री रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार, जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी

By भाषा | Updated: December 30, 2020 20:00 IST2020-12-30T20:00:55+5:302020-12-30T20:00:55+5:30

Rapid improvement in health of Chief Minister Rawat, will soon be discharged from hospital | मुख्यमंत्री रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार, जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी

मुख्यमंत्री रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार, जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी

देहरादून, 30 दिसंबर दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बुधवार को यहां मुख्यमंत्री के चिकित्सक डॉ एन एस बिष्ट के हवाले से बताया कि मुख्यमंत्री रावत की सभी जांच सामान्य आई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘डा बिष्ट ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी।’’

रावत को सोमवार को परीक्षण के लिए एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। इससे पहले हल्का बुखार आने के बाद रावत को रविवार की देर शाम यहां दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में उनके फेफडों में हल्का संक्रमण पाये जाने के बाद परीक्षण के लिए उन्हें एम्स, दिल्ली ले जाया गया था।

मुख्यमंत्री रावत के गत 18 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन्होंने खुद को घर पर पृथक कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rapid improvement in health of Chief Minister Rawat, will soon be discharged from hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे