गोड्डा (झारखंड), 18 अक्टूबर गोड्डा जिले के सर्किल कार्यालय में 37 साल की एक मूक-बधिर विधवा के साथ होमगार्ड के दो जवानों ने कथित रूप से बलात्कार किया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को तब हुई, जब वह महिला मोहल्ले की सात वर्षीय एक लड़की के साथ मेहरामा थानाक्षेत्र के सर्किल कार्यालय के मैदान में पशु चराने गयी थी।
घर लौटकर उसने अपनी मां एवं पड़ोसियों को संकेत-भाषा में आपबीती बतायी। उनके रिश्तेदार एवं ग्रामीण इंसाफ की मांग करते हुए प्रखंड विकास अधिकारी अभिषेक सिंह से मिलने पहुंचे।
इस बीच, एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार दूसरा आरोपी फरार है।
पुलिस उपाधीक्षक शिवशंकर तिवारी ने कहा कि पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।