COVID-19: दुनियाभर में बढ़ते मामलों के बीच देश के अलग-अलग एयरपोर्ट्स में रैंडम कोविड टेस्टिंग शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 26, 2022 05:02 PM2022-12-26T17:02:52+5:302022-12-26T17:07:17+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, वैश्विक स्तर पर कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर रैंडम COVID-19 परीक्षण शुरू हो गया है। 

Random COVID-19 testing has started at various airports across the country in the wake of rising cases of #COVID globally | COVID-19: दुनियाभर में बढ़ते मामलों के बीच देश के अलग-अलग एयरपोर्ट्स में रैंडम कोविड टेस्टिंग शुरू

COVID-19: दुनियाभर में बढ़ते मामलों के बीच देश के अलग-अलग एयरपोर्ट्स में रैंडम कोविड टेस्टिंग शुरू

Highlightsदेश में कोविड-19 के 196 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,302 हो गई हैबीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में चार मामलों की वृद्धि दर्ज की गई

नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी कोरोना से बचाव की कवायद तेज हो गई है। देश के विभिन्न हवाई अड्डों में कोरोना की रैंडम टेस्टिंग शुरु हो गई है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, वैश्विक स्तर पर कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर रैंडम COVID-19 परीक्षण शुरू हो गया है। 

देश में कोविड-19 के 196 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली। भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,302 हो गई है। सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के दौरान दो और मौतों की पुष्टि किए जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,695 हो गया है। 

मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहित संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी। उसने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कुल 35,173 नमूनों की जांच की गई। मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। 

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में चार मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,43,179 हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। 

वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.05 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Web Title: Random COVID-19 testing has started at various airports across the country in the wake of rising cases of #COVID globally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे