झारखंड: दिवाली पर आप कभी भी नहीं फोड़ सकते है पटाखे, केवल 2 घंटे की मिली है इजाजत, जानें गुरुपर्व, छठ और क्रिसमस की भी टाइमिंग

By भाषा | Updated: October 24, 2022 09:03 IST2022-10-24T08:51:11+5:302022-10-24T09:03:48+5:30

इस पर बोलते हुए वाई.के. दास ने बताया कि झारखंड में सिर्फ 125 डेसिबल तक की ध्वनि करने वाले पटाखों की ही बिक्री की इजाजत है। उनकी अगर माने तो इस वर्ष सभी जिलों के शहरी इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर पिछले साल की तुलना में बहुत बेहतर पाया गया है।

ranchi burst crackers on Diwali only 2 hours of permission Jharkhand know timing Guruparv Chhath Christmas | झारखंड: दिवाली पर आप कभी भी नहीं फोड़ सकते है पटाखे, केवल 2 घंटे की मिली है इजाजत, जानें गुरुपर्व, छठ और क्रिसमस की भी टाइमिंग

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsझारखंड में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित रखने के लिए प्रशासन द्वारा दिवाली पर काफी सख्ती की है। ऐसे में दिवाली पर केवल दो घंटे ही पटाखे फोड़ने की इजाजत दी गई है। दिवाली ही नहीं बल्कि गुरुपर्व, छठ और क्रिसमस के लिए टाइमिंग तय की गई है।

रांची: झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित रखने के लिए पूरे राज्य में दीपावली, छठ, गुरुपर्व और क्रिसमस तक पटाखे फोड़ने के लिए सिर्फ दो घंटे की अनुमति दी है। 

दिवाली पर केवल दो घंटे फोड़ सकते है पटाखे

इस पर बोलते हुए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव वाई.के. दास ने यहां मीडिया को बताया कि राज्य में प्रदूषण रोकने के उद्देश्य से दीपावली पर रात्रि आठ बजे से दस बजे तक ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई है। 

आदेश का उल्लघंन पर होगी कानूनी कार्रवाई- वाई.के. दास

वाई.के. दास ने आगे बताया कि राज्य में सिर्फ 125 डेसिबल तक की ध्वनि करने वाले पटाखों की बिक्री की इजाजत है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सभी जिलों के शहरी इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर पिछले साल की तुलना में बहुत बेहतर है। दास के मुताबिक, आदेश का उल्लघंन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

गुरुपर्व, छठ और क्रिसमस के लिए तय किया गया समय

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिव ने बताया कि दिवाली और गुरुपर्व पर लोग रात आठ से 10 बजे तक पटाखे फोड़ सकते हैं, जबकि छठ पर्व पर सुबह छह से आठ बजे तक पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी। दास ने बताया कि इसी प्रकार इस वर्ष क्रिसमस और नए साल पर रात 11.55 से 12.30 बजे तक ही पटाखे फोड़ने की इजाजत होगी। 

इन जगहों पर मापा जाएगा ध्वनि प्रदूषण

बोर्ड ने राज्य की राजधानी रांची में चार स्थानों पर दिवाली की रात छह बजे से 12 बजे के बीच ध्वनि प्रदूषण को मापने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत दीपावली के दिन उच्च न्यायालय, डोरंडा, अशोक नगर, अल्बर्ट एक्का और कचहरी चौक में ध्वनि प्रदूषण के स्तर को मापा जाएगा। आपको बता दें कि पूरे देश में सोमवार को दीपावली का पर्व मनाया जायेगा। 

Web Title: ranchi burst crackers on Diwali only 2 hours of permission Jharkhand know timing Guruparv Chhath Christmas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे