Ram Navami 2025: ड्रोन, अर्धसैनिक बल और लाखों भक्तों की भीड़..., राम नवमी पर अयोध्या में सुरक्षा कड़ी
By अंजली चौहान | Updated: April 6, 2025 08:51 IST2025-04-06T08:48:50+5:302025-04-06T08:51:42+5:30
Ram Navami 2025: अयोध्या में कल रामनवमी के जश्न के लिए यातायात और भीड़ प्रबंधन के उपाय किए गए हैं। गर्मी के बीच तीर्थयात्रियों के लिए ओआरएस घोल उपलब्ध कराया गया है। नियमित भक्तों के लिए पीक ऑवर्स के दौरान राम मंदिर के लिए विशेष पास रद्द कर दिए गए हैं।

Ram Navami 2025: ड्रोन, अर्धसैनिक बल और लाखों भक्तों की भीड़..., राम नवमी पर अयोध्या में सुरक्षा कड़ी
Ram Navami 2025: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम नवमी 2025 के उत्सव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम किए गए हैं। आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या को अलग-अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भारी वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान की गई वैकल्पिक व्यवस्थाओं के समान ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की गई हैं।
आईजी ने बताया, "सुरक्षा के लिए पीएसी और सिविल पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। इस बीच, सरयू नदी के आसपास एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस भी अलर्ट पर है।"
#WATCH | Security is enhanced in Ayodhya as devotees in large numbers are arriving at Ram Janmbhoomi temple to have darshan of Ram Lalla on the occasion of #RamNavamipic.twitter.com/1wXYuVXICT
— ANI (@ANI) April 6, 2025
जैसे-जैसे श्रद्धालुओं की संख्या आज बढ़ रही है उसी तरह सुरक्षा को भी बढ़ाया जा रहा है।
गौरतलब है कि राम मंदिर के लिए सभी विशेष पास सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पीक ऑवर्स के दौरान रद्द रहेंगे और मंदिर के दर्शन के लिए नियमित तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी। अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि रामनवमी पर्व पर अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों के सुचारू दर्शन और पूजन के लिए प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीर्थयात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए तैयारियां की गई हैं।
दयाल ने बताया कि महाकुंभ के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किए गए नवाचारों से सीख लेकर भीड़ को नियंत्रित करने और तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए काम में लाया गया है। मंडलायुक्त ने बताया कि श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए राम मंदिर और हनुमान गढ़ी समेत प्रमुख स्थलों पर छाया और चटाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख स्थलों पर ठंडा पेयजल उपलब्ध रहेगा। गर्मी को देखते हुए सभी अधिकारियों और मेला क्षेत्र के सभी अस्थायी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस घोल उपलब्ध है।
Devotees throng Ayodhya's Ram Temple, take holy dip on occasion of Ram Navami
— ANI Digital (@ani_digital) April 6, 2025
Read @ANI Story |https://t.co/7MGWOGRSZ2#RamNavami#ayodhya#holydip#saryughatpic.twitter.com/PB7nowob7P
डॉक्टर और एंबुलेंस मौजूद
स्वास्थ्य विभाग ने 14 स्थानों पर अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें पर्याप्त संख्या में डॉक्टर नियुक्त हैं। इसके अतिरिक्त, आपातकालीन स्थिति में तत्काल उपयोग के लिए लगभग सात स्थानों पर 108 एंबुलेंस उपलब्ध हैं। सफाई के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अयोध्या नगर निगम से सफाई कर्मचारियों की एक समर्पित टीम को सुबह, दोपहर और शाम को नियमित सफाई के लिए तैनात किया गया है।
इसके अलावा, रामनवमी के अवसर पर, उत्तर प्रदेश सरकार ने भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में दो लाख से अधिक दीये जलाने की भी योजना बनाई है।
एलईडी से होगा राम जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण
राम जन्मोत्सव का सीधा प्रसारण सूचना विभाग द्वारा स्थापित फिक्स्ड एलईडी डिस्प्ले और विभिन्न एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा, जो दूरदर्शन द्वारा जारी लाइव लिंक के अनुसार होगा, जिससे अयोध्या में तीर्थयात्री इस कार्यक्रम को देख सकेंगे। संभागीय आयुक्त ने अयोध्या आने वाले सभी तीर्थयात्रियों से प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं में सहयोग करने और किसी भी समस्या के मामले में साइट पर मौजूद अधिकारियों से सहायता लेने की अपील की है।
रामनवमी रविवार को पवित्र नगरी अयोध्या में भव्य तरीके से मनाई जाएगी, जिसमें श्रद्धालुओं पर सरयू जल का छिड़काव करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा और इस अवसर पर दो लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे। राम कथा पार्क में नृत्य, संगीत और नाटक जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रशासन ने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है और उसी के अनुसार व्यवस्था की गई है।
राम मंदिर ट्रस्ट ने भी भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।