Ram Lalla Pran Pratishtha: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा, पीएम मोदी ने पूजा की संपन्न

By अंजली चौहान | Published: January 22, 2024 12:33 PM2024-01-22T12:33:53+5:302024-01-22T13:05:40+5:30

Ram Lalla Pran Pratistha: अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति विराजमान हो चुकी है और पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा पूजा सम्पन्न कर ली है।

Ram Lalla Pran Pratistha Ram Lalla was seated in the sanctum sanctorum PM Modi completed the pooja | Ram Lalla Pran Pratishtha: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा, पीएम मोदी ने पूजा की संपन्न

Ram Lalla Pran Pratishtha: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा, पीएम मोदी ने पूजा की संपन्न

Highlightsराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न प्रधानमंत्री मोदी ने पूजा की संपन्नपूजा में पीएम मोदी के साथ मोहन भागवत भी शामिल हुए हैं।

Ram Lalla Pran Pratishtha:राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र मंत्र उच्चारण के बीच रामलला को गर्भगृह में विराजमान कर दिया है। प्रधानमंत्री के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी इस पूजा में शामिल रहें। सनातन धर्म के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ किया गया है। 

मालूम हो कि अयोध्या में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को दोपहर में मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और अनुष्ठान शुरू किए। नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक मोदी पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया। गर्भगृह में मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया। अनुष्ठान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद हैं।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मध्यान्ह में साढ़े बारह बजे (12-29) बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। अद्भुत योग में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का समय निर्धारित किया गया है।

इस दौरान कार्यक्रम में कई अतिथिगण मौजूद रहें। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुभ मुहूर्त के अनुसार 84 सेकंड में हुआ है। आज भारत समेत पूरे विश्व में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भक्ति भाव और जश्न का माहौल है। 

इस दौरान कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेता मौजूद हैं। साथ ही फिल्म जगत, खेल जगत और उद्योग जगत से कई बड़े लोग आज अयोध्या में मौजूद हैं। प्रतिष्ठित की गई 51 इंच ऊंची राम लल्ला की मूर्ति को मैसूर स्थित मूर्तिकार अरुण योगीराज ने तैयार किया है। मूर्ति में भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों, भगवान हनुमान जैसे हिंदू देवताओं और अन्य प्रमुख हिंदू धार्मिक प्रतीकों की नक्काशी भी शामिल है। 

इस बीच, अयोध्या को भगवा झंडों, भगवान राम के विशाल कटआउट और भगवान राम से संबंधित धार्मिक नारों वाले पोस्टरों से सजाया गया है। प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राम मंदिर 23 जनवरी से भक्तों और तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।

Web Title: Ram Lalla Pran Pratistha Ram Lalla was seated in the sanctum sanctorum PM Modi completed the pooja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे