लाइव न्यूज़ :

राज्य सभा का 250वां सत्र: मनमोहन सिंह ने किया सरकार को आगाह, कहा- जल्दबाजी में बिल पास कराने से कम होता है सदन का कद

By भाषा | Updated: November 18, 2019 19:48 IST

मनमोहन सिंह राज्यसभा के 250वें सत्र पर उच्च सदन में 'भारतीय शासन व्यवस्था में राज्यसभा की भूमिका और आवश्यकता' पर हुई विशेष चर्चा में भाग ले रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देराज्यों की सीमाओं के पुनर्निधार्रण से संबंधित विधेयकों में राज्यसभा की अधिक भूमिका होनी चाहिए: मंनमोहन सिंहराज्यसभा के 250वें सत्र पर 'भारतीय शासन व्यवस्था में राज्यसभा की भूमिका और आवश्यकता' पर हुई विशेष चर्चा में कही मनमोहन ने ये बातमहत्वपूर्ण विधेयकों पर राज्यसभा की अनदेखी हुई, इससे सरकार को बचना चाहिए: मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्यों की परिषद होने के नाते प्रांतों की सीमाओं के पुनर्निधार्रण से संबंधित विधेयकों में राज्यसभा की अधिक भूमिका होनी चाहिए। उन्होंने हालांकि इस सन्दर्भ में जम्मू कश्मीर का नाम नहीं लिया जिसका हाल में पुनर्गठन हुआ है। सिंह राज्यसभा के 250वें सत्र पर उच्च सदन में 'भारतीय शासन व्यवस्था में राज्यसभा की भूमिका और आवश्यकता' पर हुई विशेष चर्चा में भाग ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि कार्यपालिका को इस सदन के प्रति अधिक सम्मान दिखाना चाहिए। लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है। सिंह ने कहा, 'उदाहरण के लिए, किसी राज्य की सीमाओं का पुनर्निधार्रण...उन्हें केंद्रशासित प्रदेशों में परिवर्तित करना, ये दूरगामी परिणामों वाले प्रस्ताव अथवा विधेयक हैं। इन मुद्दों से निपटने के लिए राज्यसभा को अधिक अधिकार होने चाहिए।' 

सरकार द्वारा राज्यसभा की अनदेखी कर जल्दबाजी में महत्पूर्ण विधेयक पारित कराने के प्रति सत्ता पक्ष को आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि इससे सदन सहित हमारे संस्थानों का ‘कद एवं महत्व कम होता है।’ वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिंह ने हाल में कार्यपालिका द्वारा धन विधेयक के प्रावधानों की ‘दुरूपयोग की घटनाओं’ पर भी चिंता जतायी। सिंह ने कहा कि संसद के दोनों सदनों के बीच एक महत्वपूर्ण अंतर संविधान का अनुच्छेद 110 है जिसके तहत धन विधेयक के मामलों में लोकसभा को महत्व दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हमने कार्यपालिका द्वारा धन विधेयक प्रावधान के दुरुपयोग की घटनाओं को देखा है। इस वजह से महत्वपूर्ण विधेयकों पर राज्यसभा की अनदेखी हुई। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी स्थिति से बचा जाए। यह राज्यसभा सहित हमारी संस्थाओं के कद और महत्व को कम करता है। सिंह ने कहा कि विधेयकों पर स्थायी समितियों में व्यापक चर्चा करने की जरूरत है।

इससे सदस्यों के साथ ही विशेषज्ञ और संबंधित पक्षों की राय भी ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि 16 वीं लोकसभा में पेश किए गए विधेयकों में से केवल 25 प्रतितशत ही समितियों को भेजे गये जबकि 15 वीं और 14 वीं लोकसभा में यह संख्या क्रमश: 71 प्रतिशत और और 60 प्रतिशत थी। सिंह ने कहा कि इस सदन के लिए महत्वपूर्ण है कि वह प्रवर समितियों का गठन कर विधेयकों पर विस्तृत विचार विमर्श करे।

उन्होंने कहा कि राज्यसभा की प्रवर समितियों ने कानूनों में सुधार के लिए सराहनीय काम किया है। उन्होंने अपील की कि सभी विधेयकों पर ऐसी समितियों में चर्चा सुनिश्चित होनी चाहिए। सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के पहले भारत में दो सदनात्मक व्यवस्था थी। इसके बाद भी संविधान सभा में द्विसदनीय प्रणाली की आवश्यकता पर गहन चर्चा हुयी और इस संबंध में सर्वसम्मति बनी।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्यसभा की भूमिका विकसित हुई, उसके लिए हमें पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने इस आवश्यकता पर बल दिया कि कोई सदन एक दूसरे से ऊपर नहीं हो। उन्होंने राज्य के मामलों में लोकसभा के साथ राज्यसभा को समान भागीदार माना।

टॅग्स :मनमोहन सिंहराज्य सभानरेंद्र मोदीजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजम्मू कश्मीर सरकार की आधिकारिक छुट्टियों की सूची ने खोला पिटारा बवाल का

भारतJammu Kashmir: कश्मीर में शुरू हुआ चिल्ले कलां, 40 दिन रहेगा भयंकर सर्दी का दौर

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: महायुति जीत की ओर, 200 से ज्यादा सीटों पर आगे, एमवीए पिछड़ी

भारतअरावली पर्वत की नई परिभाषा पर बवाल, उदयपुर के वकीलों ने खोचा मोर्चा

भारतDelhi: जैतपुर एक्सटेंशन में घर में लगी भीषण आग, LPG सिलेंडर से फैली आग

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: भाजपा 86, शिवसेना 47, एनसीपी 32 और कांग्रेस 22 सीट पर आगे, जानें मनसे और उद्धव ठाकरे का हाल

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बढ़त, जानें शिवसेना और कांग्रेस का हाल