राज्यसभा चुनाव 2022ः दो सीट और तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन, मतदान 31 मार्च को, असम विधानसभा में बीजेपी के 63 विधायक, जानें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 21, 2022 19:00 IST2022-03-21T18:58:49+5:302022-03-21T19:00:20+5:30

Rajya Sabha Elections 2022: असम की सात राज्यसभा सीटों में से भाजपा के पास फिलहाल तीन, जबकि कांग्रेस के पास दो सीटें हैं। उच्च सदन में भाजपा की सहयोगी असम गणपरिषद (एजीपी) का एक सदस्य है, जबकि एक सीट निर्दलीय के पास है।

Rajya Sabha Elections 2022 Two seat and three candidate nomination vote on March 31, 63 BJP MLAs in Assam Assembly figures | राज्यसभा चुनाव 2022ः दो सीट और तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन, मतदान 31 मार्च को, असम विधानसभा में बीजेपी के 63 विधायक, जानें आंकड़े

कांग्रेस के एक सदस्य, कुल मिला कर तीन लोगों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इन सीटों के लिए मतदान 31 मार्च को होगा।

Highlightsसोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है।असम विधानसभा में एक निर्दलीय विधायक है।  एजीपी और यूपीपीएल के क्रमश: नौ व सात सदस्य हैं।

गुवाहाटीः असम से राज्यसभा की दो सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सत्तारूढ़ गठबंधन से दो तथा संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस के एक सदस्य, कुल मिला कर तीन लोगों ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। इन सीटों के लिए मतदान 31 मार्च को होगा।

 

भाजपा के पवित्र मार्गरीटा, गठबंधन सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के रवनग्रा नारजारे और कांग्रेस उम्मीदवार एवं राज्य सभा के निवर्तमान सांसद रिपुन बोरा ने यहां विधानसभा सचिव के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किए। सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा मार्गरीटा के नामांकन के वक्त उनके साथ थे। मुख्यमंत्री कांग्रेस के सभी विधायकों से सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। सरमा ने कहा,‘‘हमें एआईयूडीएफ के मत नहीं चाहिए,लेकिन मैं सभी कांग्रेस विधायकों से अपील करता हूं कि वे सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करें,क्योंकि वे लोग राज्य की जनता की आवाज राज्यसभा में उठा सकते हैं।’’

इससे पहले मुख्यमंत्री रविवार को कांग्रेस के निलंबित विधायक शशिकांत दास के आवास पर गए थे,जिससे राजनीतिक सरगर्मी पैदा हो गयी थी,उन्होंने घोषणा की है कि वह केवल सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करेंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता देवव्रत सैकिया ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ने ‘खरीद-फरोख्त’ शुरू की है और राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नष्ट करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह स्वीकार किया कि भाजपा ने कांग्रेस के विधायकों से संपर्क किया,लेकिन उन्होंने कहा कि यह खरीद-फरोख्त नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे भी बात करूंगा, पार्टी के सदस्य उनके घर गमोसा और तामुल-पान लेकर जाएंगे और उनसे सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने का अनुरोध करेंगे।’’ असम की सात राज्यसभा सीटों में से भाजपा के पास फिलहाल तीन, जबकि कांग्रेस के पास दो सीटें हैं। उच्च सदन में भाजपा की सहयोगी असम गणपरिषद (एजीपी) का एक सदस्य है, जबकि एक सीट निर्दलीय के पास है।

वहीं, 126 सदस्यीय असम विधानसभा में भाजपा के 63, जबकि उसकी सहयोगी एजीपी और यूपीपीएल के क्रमश: नौ व सात सदस्य हैं। इसी तरह, विपक्षी खेमे में कांग्रेस के पास 27, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के पास 15, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के पास तीन और माकपा के पास एक सीट है। असम विधानसभा में एक निर्दलीय विधायक भी है। 

Web Title: Rajya Sabha Elections 2022 Two seat and three candidate nomination vote on March 31, 63 BJP MLAs in Assam Assembly figures

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे