राज्यसभा में 14 सीटें खाली, पर चुनाव केवल एक पर, राजनीतिक दल भी हैरान

By हरीश गुप्ता | Updated: July 20, 2021 09:27 IST2021-07-20T09:23:19+5:302021-07-20T09:27:47+5:30

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की एक राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान किया है। हालांकि अभी राज्यसभा में कुल 14 स्थान खाली हैं।

Rajya Sabha 14 seats vacant but election only one seat | राज्यसभा में 14 सीटें खाली, पर चुनाव केवल एक पर, राजनीतिक दल भी हैरान

राज्यसभा में अभी केवल सीट पर चुनाव का हुआ है ऐलान (फाइल फोटो)

Highlightsचुनाव आयोग ने अभी केवल दिनेश त्रिवेदी की सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा की है पश्चिम बंगाल में एक और सीट खाली पर इसके लिए उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई हैमहाराष्ट्र, असम और केरल में भी राज्यसभा सीट खाली हैं

तमाम राजनीतिक दल चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल की केवल एक राज्यसभा सीट के लिए उपचुनाव कराए जाने से हैरान हैं। दरअसल इस समय राज्यसभा में रिकॉर्ड 14 रिक्तियां हैं। चुनाव आयोग ने केवल दिनेश त्रिवेदी की सीट के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की है।

त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव से पहले राज्यसभा की सदस्यता छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। वह अब किसी उल्लेखनीय जिम्मेदारी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उल्लेखनीय तौर पर पश्चिम बंगाल में मानस भूमिया (तृणमूल कांग्रेस) के तकरीबन उसी वक्त विधायक बनने के कारण इस्तीफे के बावजूद उस सीट के लिए उपचुनाव घोषित नहीं किया गया है।

राजीव सातव (कांग्रेस, महाराष्ट्र) के दो माह पूर्व निधन से रिक्ट सीट पर भी उपचुनाव होना है। इसके अलावा असम में बिस्वजीत दैमेरी के विधायक बनने से रिक्त सीट पर उपचुनाव बाकी है।

बेवजह की देरी से केरल में भी चिंता है। वहां कांग्रेस (एम) के जोस के. मणि द्वारा जनवरी 2021 में इस्तीफे के बाद से सीट खाली है। तमिलनाडु में तीन सीटों के उपचुनाव भी आयोग ने बिना कारण बताए रोक रखे हैं।

इन सीटों पर देरी समझी जा सकती है-

जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं हो सकते क्योंकि वहां कोई विधानसभा ही नहीं है। शरद यादव (बिहार) की सीट पर अदालती आदेश के काऱण उपचुनाव संभव नहीं है।

मध्य प्रदेश में थावरचंद गहलोत की सीट इसी माह (7 जुलाई) खाली हुई, इसलिए उपचुनाव की अधिसूचना में वक्त लग सकता है। राज्यसभा सचिवालय पहले ही इन सीटों को रिक्त घोषित कर चुका है। अब इन सीटों के लिए उपचुनाव चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।

Web Title: Rajya Sabha 14 seats vacant but election only one seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे