राजनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 19:35 IST2021-11-12T19:35:48+5:302021-11-12T19:35:48+5:30

Rajnath unveils statue of former union minister Akhilesh Das | राजनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण किया

राजनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण किया

लखनऊ, 12 नवंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लखनऊ के पूर्व महापौर अखिलेश दास की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा खेल, जनसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।

सिंह ने यहां बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में दास की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उनसे जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश दास की जनसेवा, सामाजिकता, शिक्षा व खेल के विषय में बहुत दिलचस्पी थी और वह एक दूरदृष्टा थे तथा देश व प्रदेश विशेषकर लखनऊ के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे।

सिंह ने कहा कि अखिलेश दास ने शिक्षण संस्थान की स्थापना धन अर्जन के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए की और यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

इस मौके पर प्रदेश के विधि न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक ने बीबीडी समूह व अखिलेश दास के साथ अपने जुड़ाव और उनके साथ बैठकों में चर्चा व स्मृतियों को याद करते हुए उन्हें बेजोड़ व्यक्तित्व बताया।

प्रतिमा अनावरण के पूर्व बीबीडी समूह की कुलाधिपति अलका दास ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विधि न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर संयुक्त भाटिया व बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी को सम्मानित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath unveils statue of former union minister Akhilesh Das

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे