राजनाथ ने 1971 की जंग में शामिल पूर्व सैनिक की पत्नी के पैर छुए

By भाषा | Updated: December 14, 2021 22:28 IST2021-12-14T22:28:17+5:302021-12-14T22:28:17+5:30

Rajnath touches feet of ex-serviceman's wife involved in 1971 war | राजनाथ ने 1971 की जंग में शामिल पूर्व सैनिक की पत्नी के पैर छुए

राजनाथ ने 1971 की जंग में शामिल पूर्व सैनिक की पत्नी के पैर छुए

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध में अनुकरणीय साहस और लड़ाई की अदम्य भावना प्रदर्शित करने के लिए भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित कर्नल होशियार सिंह की पत्नी धन्नो देवी के पैर छुए।

देवी युद्ध का हिस्सा रहे भारतीय दिग्गजों, उनके परिवार के सदस्यों और बांग्लादेश के ‘मुक्ति योद्धाओं’ के उस समूह का हिस्सा थीं, जिनके साथ सिंह ने बातचीत की।

बातचीत का आयोजन उस युद्ध में भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के जश्न के हिस्से के रूप में किया गया, जिसके कारण बांग्लादेश बना।

सिंह ने ट्वीट किया, “1971 की जंग में अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले मुक्तियोद्धाओं और भारत के पूर्व सैनिकों से मिला। इस जंग में भारतीय सशस्त्र बलों ने साहस व वीरता के साथ मुक्तियोद्धाओं के संघर्ष में साथ दिया।”

अपने संबोधन में सिंह ने कर्तव्य के प्रति समर्पण का प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देकर 1971 के युद्ध में जीत सुनिश्चित करने वाले वीर सैनिकों, नौसैनिकों और वायु योद्धाओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा (तत्कालीन जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी कमान), लेफ्टिनेंट जनरल जेएफआर जैकब और एयर मार्शल इदरीस हसन लतीफ और अन्य सहित युद्ध नायकों को याद किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath touches feet of ex-serviceman's wife involved in 1971 war

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे