लाइव न्यूज़ :

राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के बीच संयुक्तता बढ़ाने पर जोर दिया

By भाषा | Updated: November 10, 2021 19:18 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 10 नवंबर भारत में थलसेना, वायुसेना और नौसेना की क्षमताओं के समावेश (थियेटराइजेशन) की महत्वाकांक्षी योजना शुरू होने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि सशस्त्र बलों के बीच संयुक्तता बढ़ाना जरूरी है और नयी संरचना के लिए सभी पक्षों से मिलने वाली जानकारी पर विचार किया जाएगा।

वायु सेना के शीर्ष कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत की सीमाओं पर ‘अस्थिरतापूर्ण’ हालात का जिक्र करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों को किसी भी विपरीत स्थिति में संक्षिप्त नोटिस पर कार्रवाई करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने उच्च स्तर की तैयारियां रखने के लिए, संक्षिप्त नोटिस पर कार्रवाई की क्षमता और अभियान तथा शांतिरक्षण कार्यों में उच्च मानकों वाली पेशेवर क्षमता दिखाने के लिए भारतीय वायु सेना की प्रशंसा की।

वायु सेना के कमांडर 10-12 नवंबर को आयोजित सम्मेलन में चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर भारत की सुरक्षा चुनौतियों की व्यापक समीक्षा करेंगे।

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने वायु सेना के अभियान संबंधी अनेक पहलुओं पर सिंह को अवगत कराया।

सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भविष्य के संघर्षों के लिए वायु सेना की भूमिका महत्वपूर्ण है और उसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), मशीन प्रशिक्षण आदि के साथ क्षमताओं को बढ़ाना होगा।

वायु सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘थियेटराइजेशन की व्याख्या करते हुए उन्होंने उल्लेख किया कि संयुक्तता बढ़ाना जरूरी है और अनेक विकल्पों का गंभीरता से अध्ययन करने तथा सभी पक्षों से मिलने वाली जानकारी पर विचार करने के बाद संरचना का विकास करना चाहिए।’’

सशस्त्र बल अगले साल के मध्य तक थियेटर कमान बनाने का खाका तैयार कर सकते हैं जिससे सैन्य संसाधनों का अभीष्ट उपयोग हो सकेगा और भारत की युद्धक क्षमताओं में इजाफा होगा।

योजना के अनुसार प्रत्येक थियेटर कमान में सेना, नौसेना और वायु सेना की इकाइयां होंगी और सभी किसी भौगोलिक क्षेत्र विशेष में सुरक्षा चुनौतियों को देखकर एक अभियान कमांडर के अधीन एक इकाई के रूप में काम करेंगी।

सैन्य मामलों के विभाग ने हाल में तीनों सेनाओं से प्रस्तावित थियेटर कमानों पर अप्रैल तक अध्ययन पूरा करने को कहा था ताकि नयी संरचनाओं के लिए योजना पर काम तेज किया जा सके।

रक्षा मंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ पहल के माध्यम से सैन्य उपकरणों के स्वदेशीकरण के क्षेत्र में प्रयासों को रेखांकित किया और कहा कि इसके परिणाम दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हल्के लड़ाकू विमान तेजस एमके 1ए और सी-295 परिवहन विमानों के ऑर्डर स्वदेशी एयरोस्पेस क्षेत्र में नये अवसरों के द्वार खोलेंगे।

भारत ने सितंबर में एयरबस डिफेंस एंड स्पेस के साथ 56 सी-295 परिवहन विमानों की खरीदी के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये का करार किया था। ये विमान भारतीय वायु सेना के एवरो-748 विमानों की जगह लेंगे।

रक्षा मंत्री ने कमांडरों का आह्वान किया कि सम्मेलन की थीम ‘अनिश्चितताओं के बीच निश्चितता सुनिश्चित करना’ के प्रति व्यवहार्य समाधानों के लिए मंथन करें।

वायु सेना प्रमुख ने अपने संबोधन में भारत के शत्रुओं के किसी दुस्साहस पर तुरत-फुरत और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बहुआयामी क्षमता विकसित करने पर जोर दिया।

उन्होंने भविष्य में लड़ाकू क्षमता के सामूहिक उपयोग के लिए थलसेना और नौसेना के साथ संयुक्त प्रशिक्षण की जरूरत पर जोर दिया।

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने महामारी की चुनौतियों के बावजूद उच्च स्तर की तैयारी बनाकर रखने के लिए सभी कमांडरों की प्रशंसा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

क्रिकेटस्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारत अधिक खबरें

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः अभी तो ‘ट्रेलर’ है?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-15 जनवरी को नगर निगम में फिल्म दिखेगा, असली शिवसेना कौन?

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: विपक्ष ने महायुति की जीत के लिए 'पैसे की ताकत' और 'फिक्स्ड' ईवीएम का लगाया आरोप

भारतलोहा नगर परिषद चुनावः गजानन सूर्यवंशी, पत्नी गोदावरी, भाई सचिन, भाभी सुप्रिया, बहनोई युवराज वाघमारे और भतीजे की पत्नी रीना व्यावहारे की हार, भाजपा को झटका