राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक का हालचाल जानने गोवा के अस्पताल पहुंचे

By भाषा | Updated: January 12, 2021 16:04 IST2021-01-12T16:04:52+5:302021-01-12T16:04:52+5:30

Rajnath Singh arrives in Goa hospital to know the health of Union Minister Shripad Naik | राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक का हालचाल जानने गोवा के अस्पताल पहुंचे

राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक का हालचाल जानने गोवा के अस्पताल पहुंचे

पणजी, 12 जनवरी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक का हालचाल जानने गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) पहुंचे। कर्नाटक में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद नाइक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सिंह दोपहर में विशेष विमान से गोवा में आईएनएस हंसा बेस पर पहुंचे और दो बजकर 40 मिनट के आसपास जीएमसीएच गए, जहां नाइक का इलाज चल रहा है।

नाइक की कल रात जीएमसीएच में कई सर्जरी की गयीं। एक अधिकारी ने बताया कि मंत्री की हालत स्थिर है।

नाइक (68) की दोनों हाथों और एक पैर में फ्रैक्चर के लिए सर्जरी हुई।

दुर्घटना में नाइक के साथ कार में सवार उनकी पत्नी विजया और एक सहायक की मौत हो गई। यह हादसा उत्तर कन्नड़ जिले में अंकोला के निकट हुआ जब मंत्री कर्नाटक में धर्मस्थल से गोवा लौट रहे थे।

उत्तरी गोवा से भाजपा सांसद और वर्तमान में केंद्रीय रक्षा राज्य और आयुष मंत्री नाइक को देर रात गंभीर हालत में पणजी के निकट जीएमसीएच लाया गया।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार रात कहा कि नाइक की हालत पहले गंभीर थी, लेकिन अब उनकी हालत ‘स्थिर’ है।

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘जीएमसीएच के डीन डॉ. शिवानंद बांदेकर के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। हम उन्हें सबसे अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।’’

स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि नाइक के लिए सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित कराने के लिए एक और मेडिकल टीम को एहतियात के तौर पर तैयार रखा गया।

राजनाथ सिंह ने नाइक के त्वरित इलाज के लिए सोमवार को भी सावंत से बात की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajnath Singh arrives in Goa hospital to know the health of Union Minister Shripad Naik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे