रजनीकांत ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अपनी सफलता के लिए जिम्मेदार लोगों को समर्पित किया

By भाषा | Updated: April 1, 2021 17:31 IST2021-04-01T17:31:48+5:302021-04-01T17:31:48+5:30

Rajinikanth dedicated the Dadasaheb Phalke Award to those responsible for his success. | रजनीकांत ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अपनी सफलता के लिए जिम्मेदार लोगों को समर्पित किया

रजनीकांत ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अपनी सफलता के लिए जिम्मेदार लोगों को समर्पित किया

बेंगलुरु/ चेन्नई, एक अप्रैल फिल्म अभिनेता रजनीकांत ने केंद्र की ओर से उन्हें दिए जाने वाले प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार को बृहस्पतिवार को उन लोगों को समर्पित किया जिन्हें वह अपनी सफलता के लिए जिम्मेदार मानते हैं। इनमें उनका बस चालक दोस्त और उन्हें सिनेमा में लाने वाले उनके गुरु दिवंगत के.बालाचंद्र शामिल हैं।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि रजनीकांत को 2019 के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाएगा। वह तमिल सिनेमा की तीसरी फिल्मी हस्ती होंगे जिन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। इससे पहले दिवंगत अभिनेता शिवाजी गणेशन और दिवंगत निर्देशक बालाचंद्र को इसके लिए चुना गया था।

घोषणा के बाद से दिग्गज अभिनेता को चारों तरफ से बधाई दिए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।

उन्हें बधाई देने वालों में उनके मित्र एवं समकालीन कमल हासन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और कई अन्य नेता शामिल हैं।

प्रतिष्ठित पुरस्कार देने के लिए 70 वर्षीय अभिनेता ने केंद्र को धन्यवाद दिया और कहा कि वह इसे अपने दोस्त राज बहादुर, बड़े भाई सत्यनारायण राव और उन सभी को समर्पित कर रहे हैं जिन्होंने रजनी को वह बनाया जो वह आज हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह पुरस्कार अपने दोस्त एवं बस चालक राज बहादुर जिसने मेरी अभिनय की प्रतिभा को पहचाना और मुझे प्रोत्साहित किया, मेरे बड़े भाई सत्यनारायण राव गायकवाड़ जिन्होंने गरीबी से लड़ते हुए मुझे अभिनेता बनाने के लिए बहुत बलिदान दिए और मेरे गुरु के.बालाचंद्र को समर्पित करता हूं जिन्होंने इस रजनीकांत को बनाया।”

एक बयान में रजनीकांत ने यह पुरस्कार निर्माताओं, निर्देशकों, वितरकों, थियेटर मालिकों, मीडिया, तमिल जनता को भी समर्पित किया, “जिन्होंने मुझे यह जीवन, दुनिया भर में मेरे प्रशंसक दिए।”

अभिनेता ने कहा कि वह भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान देने कि लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया अदा करते हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, “प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मुझे प्रदान करने के लिए भारत सरकार, आदरणीय एवं प्रिय नरेंद्र मोदी जी, प्रकाश जावड़ेकर जी और जूरी का दिल से धन्यवाद। मैं ईमानदारी से इसे उन सभी को समर्पित करता हूं जो मेरे सफर का हिस्सा रहे हैं। ईश्वर का शुक्रिया।”

सुपरस्टार ने पलानीस्वामी, पनीरसेल्वम, विपक्ष के नेता स्टालिन, अपने दोस्त कमल हासन, राष्ट्रीय एवं राज्य के नेताओं, उनके दोस्तों, फिल्म उद्योग में अपने मित्रों और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा, “तमिल लोग जिंदाबाद, तमिलनाडु जिंदाबाद, जय हिंद।”

फोन पर अभिनेता को बधाई देते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार फिल्म उद्योग में उनके कड़े परिश्रम को मान्यता देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करुंगा कि आपको कई और पुरस्कार मिलें और आप दीर्घायु हों।”

उनके मित्र एवं मक्कल नीधि मय्यम के संस्थापक कमल हासन ने कहा कि किसी भी कलाकार (परफॉर्मिंग आर्टिस्ट) को दिया जाने वाला यह सबसे बड़ा पुररस्कार रजनीकांत के लिए सौ फीसदी सही है जबकि द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि भले ही ‘देर से दिया गया’ लेकिन यह स्वागत योग्य है।

हासन ने ट्वीट किया, “यह बेहद खुशी की बात है कि सर्वोच्च सम्मान, दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, सुपरस्टार और मेरे प्रिय मित्र रजनीकांत को दिए जाने की घोषणा की गई है। रजनी के लिए यह पुरस्कार 100 प्रतिशत उचित है जिन्होंने साबित किया है कि वह पर्दे पर उतरकर प्रशंसकों के दिल जीत लेते हैं।”

स्टालिन ने रजनीकांत को “प्रिय मित्र” और “अद्वितीय कलाकार” के तौर पर परिभाषित किया है और पुरस्कार के लिए चुने जाने पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “देर आए दुरुस्त आए।”

पीएमके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ अंबुमणि रामदास ने भी सुपरस्टार को बधाई दी।

उन्होंने ट्वीट किया, “अभिनेता रजनीकांत को भारत में फिल्म जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार जीतने वाले करीबी दोस्त रजनीकांत को बधाई।”

एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन, भाजपा राज्य अध्यक्ष एल मुरुगन, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार वेरामुथु, लोकप्रिय हास्य कलाकार विवेक और कई फिल्म हस्तियों ने अभिनेता की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajinikanth dedicated the Dadasaheb Phalke Award to those responsible for his success.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे