राजेश लिलौठिया एआईसीसी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष बनाए गए

By भाषा | Updated: December 25, 2021 20:01 IST2021-12-25T20:01:17+5:302021-12-25T20:01:17+5:30

Rajesh Lilothia appointed as the chairman of AICC's Scheduled Castes Department | राजेश लिलौठिया एआईसीसी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष बनाए गए

राजेश लिलौठिया एआईसीसी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष बनाए गए

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर कांग्रेस ने शनिवार को नितिन राउत की जगह राजेश लिलौठिया को पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तत्काल प्रभाव से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के अनुसूचित जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्पसंख्यक विभागों और ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस की गतिविधियों की निगरानी के लिए के राजू को समन्वयक नियुक्त किया।

एआईसीसी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘पार्टी अनुसूचित जाति (एससी) विभाग के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ नितिन राउत के योगदान की सराहना करती है।’’

गांधी ने उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ कुलदीप इंदौरा (महासचिव मध्य प्रदेश के साथ जुड़े एआईसीसी सचिव) को राज्य में आगामी चुनाव तक जोड़ने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। पार्टी ने कहा कि इंदौरा अपना मौजूदा प्रभार संभालते रहेंगे।

कांग्रेस प्रमुख ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए तीन सदस्यीय अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति का भी गठन किया, जिसके अध्यक्ष थिरुवंचूर राधाकृष्णन तथा एन अजाकेसन एवं आरिफा सैनुद्दीन सदस्य बनाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajesh Lilothia appointed as the chairman of AICC's Scheduled Castes Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे