राजदीप गोआला ने असम विधानसभा से इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: December 30, 2020 17:00 IST2020-12-30T17:00:32+5:302020-12-30T17:00:32+5:30

Rajdeep Goala resigns from Assam assembly | राजदीप गोआला ने असम विधानसभा से इस्तीफा दिया

राजदीप गोआला ने असम विधानसभा से इस्तीफा दिया

गुवाहाटी, 30 दिसंबर कांग्रेस से निष्कासित विधायक राजदीप गोआला ने असम विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने दी। वह मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए थे।

गोस्वामी ने कहा कि गोआला ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया और इसे तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया।

असम की 126 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के अब 20 विधायक हैं।

कछार जिले में लखीमपुर क्षेत्र से विधायक गोआला को कांग्रेस ने इस वर्ष अक्टूबर में छह वर्षों के लिए ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के आरोप में निष्कासित कर दिया था।

गोआला मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजंता नियोग और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के पूर्व विधायक बनेंद्र मुशहरी के साथ सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajdeep Goala resigns from Assam assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे