राजस्थान की गैंगस्टर अनुराधा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौ महीनों से थीं काला जठेड़ी के साथ लिव इन रिलेशन में

By अभिषेक पारीक | Updated: July 31, 2021 16:24 IST2021-07-31T16:16:05+5:302021-07-31T16:24:54+5:30

अधिकारियों ने बताया कि महिला की पहचान अनुराधा के तौर पर हुई है। वह राजस्थान में वसूली, अपहरण और हत्या के कई मामलों में संलिप्त थी। बताया जा रहा है कि वह काला जठेड़ी के साथ पिछले करीब नौ महीनों से लिव इन में रह रही थी।  

Rajasthan's gangster Anuradha arrested by Delhi Police, live in relation with Kala Jathedi for nine months | राजस्थान की गैंगस्टर अनुराधा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौ महीनों से थीं काला जठेड़ी के साथ लिव इन रिलेशन में

अनुराधा। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान की कुख्यात महिला गैंगस्टर अनुराधा को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार। अनुराधा पिछले नौ महीनों से काला जठेड़ी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थीं। अनुराधा पर हत्या, अपहरण और वसूली सहित कई जगहों पर संगीन मामले दर्ज हैं। 

अपराध के कई मामलों में वांछित कुख्यात बदमाश काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने शनिवार को कहा कि उसने राजस्थान की एक कुख्यात महिला बदमाश को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि महिला की पहचान अनुराधा के तौर पर हुई है। वह राजस्थान में वसूली, अपहरण और हत्या के कई मामलों में संलिप्त थी। बताया जा रहा है कि वह काला जठेड़ी के साथ पिछले करीब नौ महीनों से लिव इन में रह रही थी।  

राजस्थान पुलिस ने अनुराधा की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम रखा था। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ-काउंटर इंटेलिजेंस) मनीषी चंद्रा ने बताया कि अनुराधा कुख्यात बदमाश आनंदपाल सिंह की सहयोगी थी। सिंह 2017 में राजस्थान के चुरू जिले में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। चंद्रा ने कहा कि एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी को गिरफ्तार किया गया। 

पुलिस ने कहा कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में रंगदारी, हत्या और अन्य जघन्य अपराध के कई मामलों में वांछित काला जठेड़ी पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था। दिल्ली पुलिस ने जठेड़ी के खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) भी लगाया था। 

पुलिस के अनुसार, छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में जठेड़ी के रिश्तेदार सोनू के घायल होने पर उसका नाम सामने आया था। मामले में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को भी गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पहलवान सुशील कुमार के साथ जठेड़ी के कथित संबंधों की भी जांच कर रही है। 

Web Title: Rajasthan's gangster Anuradha arrested by Delhi Police, live in relation with Kala Jathedi for nine months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे