जयपुर, 13 सितंबर जयपुर के हसनपुरा क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी युवक को सोमवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात की है।
सदर थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दीपू को हिरासत में ले लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो महीने पहले दीपू का मंजू से विवाद हुआ था। बीती रात वह महिला के घर गया और उस पर गोलियां चला दीं।
उन्होंने बताया कि आरोपी से अपराध में इस्तेमाल देशी पिस्तौल बरामद कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।