राजस्थान: कोटा में पड़ोसी की चार वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 18, 2021 20:08 IST2021-11-18T20:08:56+5:302021-11-18T20:08:56+5:30

Rajasthan: Woman arrested for killing four-year-old neighbor's girl in Kota | राजस्थान: कोटा में पड़ोसी की चार वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

राजस्थान: कोटा में पड़ोसी की चार वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

कोटा, 18 नवंबर राजस्थान के कोटा में पड़ोसी की चार वर्षीय लड़की की हत्या के आरोप में बृहस्पतिवार को 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक, सिटी पुलिस स्टेशन (झालावाड़) अमित कुमार ने कहा कि घटना गोकुलपुरा औद्योगिक क्षेत्र में पत्थर फैक्टरी के मजदूरों की कॉलोनी में हुई जब आरोपी महिला आशाबाई ने लड़की को खेलते समय अपने घर में घसीटा और दरवाजा बंद कर पत्थर से उसका सिर कुचल दिया।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि महिला की पहले लड़की की मां के साथ तीखी बहस हुई थी। उन्होंने कहा कि मामले में जांच पूरी होने के बाद ही हत्या का असली मकसद स्पष्ट होगा।

स्थानीय झालावाड़ पुलिस थाने के एसएचओ बलबीर सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया।

हालांकि, पीड़िता के पिता राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी बेटी की हत्या इसलिये की क्योंकि मां न बनने से निराश थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Woman arrested for killing four-year-old neighbor's girl in Kota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे